नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि यूपीए सरकार के कार्यकाल के दौरान दस जनपथ सत्ता का केंद्र नहीं था, ये एक गलत तरीके से फैलाई गई बात है. आपको बता दें कि 10 जनपथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का आधिकारिक निवास है.


राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि यूपीए सरकार के दौरान पीएमओ में आज की तरह किसी एक व्यक्ति के हाथ ताकत नहीं थी. हम बीजेपी सरकार के मंत्रियों से बात करते हैं. सुषमा स्वराज जैसे मंत्रियों के पास भी कोई पॉवर नहीं है. सिर्फ प्रधानमंत्री के पास पॉवर है.


एक कार्यक्रम में बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा भविष्य में आने वाले कांग्रेस सरकार में ज्यादा से ज्यादा युवा शामिल होंगे. साथ ही उन्होंने का कि वो अनुभव का सम्मान करते हैं और आगे भी वरिष्ठ नेतृत्व से सहयोग लेते रहेंगे. आपको बता दें कि राहुल गांधी के जल्द कांग्रेस अध्यक्ष बनने की खबरें काफी दिनों से मीडिया में चल रहीं हैं.


राहुल गांधी ने अर्थव्यवस्था को लेकर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अरुण जेटली पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कहा है कि नोटबंदी और जीएसटी मोदी जी की लाई हुई आपदा है.

राहुल ने इस कार्यक्रम में कहा, ''हर व्यावसायिक लेन-देन आपसी विश्वास का लेन-देन होता है.’’ उन्होंने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी ने हमारी अर्थव्यवस्था को पंगु बना दिया है.''