नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने एसी और क्लस्टर बसों में सफर करने वाले छात्रों को तोहफा दिया है. दिल्ली सरकार ने कल उन पासों को भी मंजूरी दी जिनके तहत अब छात्र एसी और क्लस्टर बसों में भी किराए पर छूट पा सकेंगे. एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि ये फैसला कैबिनेट मीटिंग की एक बैठक में किया गया जिसकी अध्यक्षता केजरीवाल ने की.
बयान में कहा गया, "नए नियमों के तहत अब सभी फायदा पाने वाले संस्थानों को स्टूडेंट पास दिया जाएगा. डीटीसी को मिलने वाली सहायता राशि का भुगतान पहले से तय ढर्रे के मुताबिक किया जाएगा." दिल्ली से जुड़े उन छात्रों को ये पास दिए जाएंगे जो प्रमाणिक संस्थानों और पहचान प्राप्त यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रहे हैं.
100 रुपए के कीमत में मिलने वाले ये पास उन छात्रों को भी दिए जाएंगे जो शारीरिक रूप से दिव्यांग हैं और ऐसे संस्थानों से ताल्लुक रखते हैं जो सरकार द्वारा चलाए जाते हैं. आपको बता दें कि डीटीसी पहले से समाज के कई हिस्सों को पास देता है जिसके लिए इसे सरकार से सहायता राशि मिलती है.
ये भी देखें
मास्टर स्ट्रोक : फुल एपिसोड