कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) देश के ई कॉमर्स व्यापार में विदेशी कंपनियों की मनमानी के खिलाफ लगातार आवाज़ उठा रहा है. साथ ही देश के क़ानून और नीतियों का लगातार उल्लंघन की बात भी कैट की तरफ से उठती रही है, जिसके चलते अब केंद्र सरकार इस मुद्दे पर गंभीर हो उठी है और ई कॉमर्स में एफडीआई की नीतियों में बदलाव के साथ साथ विभिन्न वर्गों से सरकार का बातचीत का अभियान जारी है. इसी बीच कैट ने 25 मार्च को दिल्ली सहित देश भर में ई कॉमर्स लोकतंत्र दिवस मनाने का आव्हान किया है.
ई कॉमर्स लोकतंत्र दिवस के लिए कैट ने खास तैयारियां की है. कैट की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक देश भर के 600 से अधिक जिलों के कलेक्टरों को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के नाम एक ज्ञापन दिया जाएगा. उसी दिन देश के सभी राज्यों के अलग अलग शहरों के प्रमुख बाजार में स्थानीय व्यापारिक संगठन ई कॉमर्स लोकतंत्र रैली भी निकालेंगे.
कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने इस बात की घोषणा करते हुए बताया कि ''25 मार्च को ई कॉमर्स लोकतंत्र दिवस के अंतर्गत देश के 600 से अधिक जिलों के कलेक्टरों को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के नाम एक ज्ञापन दिया जाएगा. उसी दिन देश के सभी राज्यों के विभिन्न शहरों के प्रमुख बाजार में स्थानीय व्यापारिक संगठन ई कॉमर्स लोकतंत्र रैली भी निकालेंगे.''
Coronavirus: भारत के कुल एक्टिव मामलों का 51.46% सिर्फ 10 जिलों में, अकेले महाराष्ट्र से हैं 9 जिले