1. भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 34 हो गई है. जिनमें 16 इटली के पर्यटक हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, आज तीन नए मामले सामने आए हैं. इनमें से दो लद्दाख के हैं जिन्होंने हाल ही में ईरान की यात्रा की थी. वहीं एक मामला तमिलनाडु का है. इन्होंने हाल ही में ओमान की यात्रा की थी. वहीं दुनिया के देशों की बात करें तो कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या एक लाख के पार पहुंच गई है. https://bit.ly/2vMhR7A
2. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समीक्षा बैठक की. इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. इससे पहले पीएम मोदी ने लोगों से कोरोना वायरस को लेकर किसी भी तरह की अफवाह से बचने का सुझाव दिया और कहा कि कोई भी परेशानी आने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लें. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया आजकल नमस्ते की आदत डाल रही है. हमें भी नमस्ते करना चाहिए. https://bit.ly/39x6AXr
3. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज भी यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर से मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूछताछ जारी रखी. यही नहीं ED ने राणा कपूर के मुंबई के परेल इलाके में स्थित प्राइवेट ऑफिस में छापा मारा. केंद्रीय जांच एजेंसी कुछ कॉरपोरेट संस्थाओं को दिए गए लोन और कथित रिश्वत के संबंध में राणा की भूमिका की जांच कर रही है. https://bit.ly/3aC98DS
4. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे अयोध्या के दौरे पर हैं. इस मौके पर उन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये चंदा देने का एलान किया. उन्होंने कहा, ''मैं सरकार की ओर से नहीं अपने ट्रस्ट की और से मंदिर के लिए 1 करोड़ की घोषणा करता हूं.'' इस दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं बीजेपी से अलग हुआ हूं, हिंदुत्व से नहीं. बीजेपी का मतलब हिंदुत्व नहीं है. https://bit.ly/2wAV12L
5. महिला दिवस के मौके पर एबीपी न्यूज़ ने देश का नाम रौशन करने वाली महिलाओं को सम्मानित करने के लिए एबीपी शक्ति सम्मान का आयोजन किया. इस सम्मान समारोह में संचिका पांडे, डॉक्टर सीमा राव, राजकुमारी देवी, दीपा मलिक, डॉ चित्रा राजगोपाल और आरोही पंडित को सम्मानित किया गया. https://bit.ly/2PTybdF इस कार्यक्रम में पहुंचीं महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने बेबाकी से महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर अपनी राय रखी. https://bit.ly/2v0yzj5
पीएम मोदी ने महिला क्रिकेट टीम को शुभकामनाएं दीं, कहा- इससे बेहतर फाइनल नहीं हो सकता https://bit.ly/2TMAEaU
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.