ABP न्यूज़ पर दिनभर की बड़ी खबरें


1- भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 1053 तक पहुंच गई जबकि मृतकों का आंकड़ा 26 तक पहुंच गया है. 24 घंटे में इस वायरस के 106 नए केस सामने आए हैं. हालांकि 85 लोग इस वायरस की चपेट में आने बाद ठीक भी हुए हैं. केरल और महाराष्ट्र ऐसे दो राज्य हैं, जहां कोरोना के मरीज सबसे ज्यादा हैं. देश के 27 राज्य इस वक्त कोरोना की चपेट में हैं. https://bit.ly/2vWYLvD


2- देश में जानलेवा कोरोना वायरस के प्रकोप को खत्म करने के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है. इस बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश से मन की बात की और लॉकडाउन के लिए माफी भी मांगी. पीएम मोदी ने कोरोना वायरस को परास्त करने में एक दूसरे से सोशल डिस्टेंसिंग को कारगर बताया. उन्होंने अपील की कि सोशल डिस्टेंसिंग का मतलब भौतिक दूरी को बढ़ाना और भावनात्मक दूरी को घटाना है. https://bit.ly/2Urrylm


3- लोगों का पलायन रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने कमर कस ली है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक किसी भी डीटीसी बस को दिल्ली से बाहर नहीं जाने दिया जाएगा. प्रत्येक जगह पर पुलिस अनाउंसमेंट करेगी कि कोई बस यूपी या बिहार की तरफ नहीं जा रही है लिहाजा लोग घरों से बाहर ना निकलें. https://bit.ly/2Uob11A


4- केंद्र सरकार ने राज्यों को 21 दिन के लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने को कहा है. यह भी स्पष्ट तौर पर निर्देश दिया गया है कि राज्यों की सीमाओं को सही तरीके से सील बंद किया जाए और शहरी राजमार्गों पर केवल आवश्यक वस्तु के वाहन चलें ना कि आम लोगों के वाहन चलें. https://bit.ly/2WRhFyR


5- दिल्‍ली-एनसीआर में पलायन पर चिंतित सीएम अरविंद केजरीवाल ने मजदूरों से अपील की है कि वो कहीं न जाएं. केजरीवाल ने कहा है कि आप जहां हैं वहीं रहें, हम हर संभव मदद करने के लिए तैयार हैं. केजरीवाल ने कहा कि कोरोना वायरस फैलने का खतरा ज्यादा लोगों के एकत्र होने से बढ़ता है. मैं आपके लिए सारे इंतजाम कर रहा हूं. https://bit.ly/3bwAEmz


अगर आपने ये सावधानी नहीं बरती तो बंद हो सकता है आपका इंटरनेट! https://bit.ly/3aqdKNu


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है