Hamid Ansari Controversy: पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा (Pakistani Journalist Nusrat Mirza)) के भारत दौरे के दौरान जासूसी करने और खुफिया सूचना आईएसआई (ISI) को देने के दावे के बाद पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी (Former Vice President Hamid Ansari) एक बार फिर से बीजेपी (BJP) के निशाने पर आ गए हैं. बीजेपी ने पाकिस्तानी पत्रकार के दावे के बाद हामिद अंसारी समेत कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधा.


वहीं, हामिद अंसारी ने अपने उनपर लगे सभी आरोपों को खारिज करते हुए बीजेपी पर उनके खिलाफ झूठ फैलाने का आरोप लगाया है. ये कोई पहली बार नहीं है जब हामिद अंसारी और बीजेपी किसी बात को लेकर एक-दूसरे के आमने-सामने खड़े हों. इससे पहले भी कई बार ऐसा मौका आया है जब अंसारी और बीजेपी ने एक-दूसरे पर निशाना साधा हो. 


भारत सरकार के पास मेरे काम की जानकारी


पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा के दावों को लेकर हामिद अंसारी ने कहा कि मैंने कभी भी उन्हें नहीं बुलाया है. उनकी ओर से जारी बयान में कहा गया कि बतौर उपराष्ट्रपति विदेशी मेहमानों को बुलाने का फैसला तत्कालीन सरकार का था. उन्होंने कहा कि मैंने किसी मिर्जा को ना बुलाया और नहीं मिला हूं. मैं देश की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हूं. भारत सरकार के पास सारी जानकारी है केवल वही सच बता सकती है. 


जब पीएम मोदी पहुंचे हामिद अंसारी के दफ्तर


पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने अपनी किताब 'बाइ मेनी अ हैपी ऐक्सिडेंट: रीकलेक्शंस ऑफ ए लाइफ' में अपने कार्यकाल के दौरान हुई एक घटना का जिक्र किया है. किताब में उन्होंने लिखा कि राज्यसभा के सभापति के रूप उन्होंने तया किया कि वो कोई भी विधेयक हंगामे के बीच पारित नहीं होने देंगे. उन्होंने बताया कि एक दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके दफ्तर में आए. पीएम मोदी ने पूछा कि हंगामे के बीच विधेयक क्यों नहीं पारित कराए जा रहे? पीएम मोदी ने उनसे कहा कि उन्हें आपसे उच्च जिम्मेदारियों की अपेक्षा है, लेकिन आप मेरी मदद नहीं कर रहे हैं. जिसपर मैंने कहा कि राज्यसभा में और उसके बाहर मेरा काम सार्वजनिक है.


बीजेपी नेता ने साधा निशाना


दरअसल, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने इंडियन-अमेरिकन मुस्लिम काउंसिल की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेते हुए हिंदू राष्ट्रवाद की बढ़ती प्रवृत्ति पर चिंता जाहिर की थी. हामिद अंसारी के इस बयान को लेकर काफी विवाद हुआ था. जिसपर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने हामिद अंसारी पर हमला करते हुए कहा कि मुसलमानों के लिए भारत से बेहतर कोई देश नहीं हो सकता. हिंदुओं से बेहतर कोई दोस्त नहीं हो सकता और नरेंद्र मोदी से बेहतर कोई नेता नहीं हो सकता.


इसे भी पढ़ेंः-


Sri Lanka Crisis: प्रदर्शनकारियों पर सैन्य कार्रवाई से और बिगड़ सकते हैं हालात, श्रीलंका संकट पर एक्सपर्ट ने चेताया


Sri Lanka Crisis: भारत का श्रीलंका के साथ व्यापार ठप पड़ा, एक्सपोर्टर्स पेमेंट को लेकर चिंतित