लखनऊ: उत्त प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पटाखा जलाने को लेकर दो पक्षों में बवाल हो गया. हिंसा और पत्थरबाजी के बाद इलाके में पुलिस बल तैनात है. हालांकि पुलिस का कहना है कि अब हालात काबू में हैं.
ये बवाल राजधानी लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र में हुईं जहां आतिशबाजी को लेकर दो पक्षों में तनातना हो गई. हंगामे और पत्थरबाजी से इलाके में तनाव का माहौल पैदा हो गया. जिसके बाद पुलिस ने चुस्ती दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में किया.
एसएसपी दीपक कुमार का कहना है कि पूरे मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है साथ ही सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों की भी पहचान की जा रही है.
हालात बिगड़ने के बाद पुलिस ने कल रात इलाके में गश्त की. पुलिस की टीम रात के अंधेरे में गलियों में दरवाजों पर डंडा मार कर जांच कर रही थी और आगे बढ़ रही थी.
इस जांच के दौरान बनियान पहने एक शख्स से जब पुलिसवाले पूछते हैं क्या दिक्कत है तो युवक कहता है उन्हें कोई दिक्कत नहीं है दिक्कत उधर है. लखनऊ पुलिस का कहना है कि अब हालात सामन्या हैं और काबू में हैं.