(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Congress Candidates 7th List: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी कर दी उम्मीदवारों की सातवीं लिस्ट, जानें किसे कहां से दिया है टिकट
Congress Candidates 7th List 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस की ओर से 26 मार्च, 2024 तक कुल 194 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान किया गया.
Congress Candidates 7th List 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने मंगलवार (26 मार्च, 2024) रात सातवीं लिस्ट जारी की. पार्टी ने इस सूची में छत्तीसगढ़ की चार और तमिलनाडु की एक सीट पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं.
छत्तीसगढ़ के सरगुजा (एसटी) से शशि सिंह, रायगढ़ (एसटी) से डॉ.मेन देवी सिंह, बिलासपुर से देवेंद्र सिंह यादव और कांकेर (एसटी) से बीरेश ठाकुर को मौका दिया गया है, जबकि तमिलनाडु की माइलादुथुरई सीट से आर सुधा को उम्मीदवार बनाया गया है.
यह है कांग्रेस उम्मीदवारों की सातवीं लिस्ट:
Congress releases the seventh list of candidates for the upcoming Lok Sabha elections. pic.twitter.com/H2sas8pfSI
— ANI (@ANI) March 26, 2024
कल आई थी छठी लिस्ट, थे ये पांच नाम
कांग्रेस ने इससे एक रोज पहले 25 मार्च, 2024 को पार्टी उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी की थी, जिसमें राजस्थान और तमिलनाडु के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया गया था. इस लिस्ट में चार कैंडिडेट्स राजस्थान से (अजमेर- रामचंद्र चौधरी, राजसमंद - सुदर्शन रावत, भीलवाड़ा - डॉ.दामोदर गुर्जर और कोटा- प्रह्लाद गुंजल) थे तो एक प्रत्याशी तमिलनाडु से (तिरुनेलवेल्ली - एडवोकेट सी रॉबर्ट ब्रूस) था.
कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge की अध्यक्षता में आयोजित 'केंद्रीय चुनाव समिति' की बैठक में लोकसभा चुनाव, 2024 के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम की छठवीं लिस्ट। pic.twitter.com/KoXyKzYH87
— Congress (@INCIndia) March 25, 2024
BJP की छठी सूची में किसके-किसके नाम?
कांग्रेस से पहले दिन में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की छठी सूची जारी थी, जिसमें राजस्थान से दो और मणिपुर से एक लोकसभा उम्मीदवार के नाम हैं. पार्टी ने राजस्थान के करौली-धौलपुर से वर्तमान सांसद मनोज राजोरिया का टिकट काटकर इंदु देवी जाटव को उम्मीदवार बनाया, जबकि दौसा से मीना जसकौर का टिकट काटकर कन्हैया लाल मीणा को मौका दिया. वहीं, मणिपुर के इनर मणिपुर लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री डॉ. राजकुमार रंजन सिंह का टिकट काटकर थौनाओजम बसंत कुमार सिंह को मैदान में उतारा गया है.
यह भी पढ़ेंः पूर्व प्रधानमंत्री ने की डीके सुरेश की शिकायत, चुनाव आयोग ने तुरंत एक्शन लेने का दिया आदेश