सीट शेयरिंग को लेकर AAP-कांग्रेस की हुई बैठक, क्या बोले मुकुल वासनिक?
पंजाब और दिल्ली में AAP सत्ता में है. यहां कांग्रेस ज्यादा से ज्यादा सीटें लेने की कोशिश में जुटी है. वहीं आम आदमी पार्टी गुजरात और हरियाणा जैसे राज्यों में भी लोकसभा की सीटें मांग सकती है.
Congress AAP Seat Sharing Talk: लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) की सोमवार (8 जनवरी) को अहम बैठक हुई. इसके बाद कांग्रेस की अलायंस कमेटी के प्रमुख मुकुल वासनिक ने कहा कि बहुत अच्छी बैठक थी. अरविंद केजरीवाल ने अपने प्रतिनिधियों को बैठक के लिये भेजा. दो से ढाई घंटे चर्चा हुई. बड़े अच्छे माहौल में चर्चा हुई है.
उन्होंने आगे कहा, ''ये चर्चा आगे भी चलेगी. कुछ दिनों में हम फिर मिलेंगे. जिसमें हम सीट शेयरिंग को अंतिम रूप देंगे. क्या चर्चा हुई उस पर टिप्पणी नहीं कर सकते. थोड़ा इंतजार करिये. पूरी जानकरी देंगे. दोनों ही पार्टी इस गठबंधन का महत्वपूर्ण हिस्सा है. बीजेपी को कड़ी टक्कर देंगे.''
कितनी सीटें चाहती है कांग्रेस?
किस-किस राज्य को लेकर चर्चा हुई इसका जवाब दोनों ही दलों के नेताओं ने नहीं दिया. पिछले दिनों सूत्रों ने एबीपी न्यूज़ को बताया था कि पंजाब में कांग्रेस 6 और दिल्ली में तीन सीटों की मांग कर रही है. ऐसे में देखना होगा कि आप और कांग्रेस कितनी-कितनी सीटों पर चुनाव लड़ती है. पंजाब में सीट बंटवारे को लेकर पिछले कुछ दिनों में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में जुबानी जंग भी देखने को मिली है.
AAP की क्या है कोशिश?
ऐसे संकेत मिले हैं कि आम आदमी पार्टी (AAP) गुजरात, गोवा, मध्य प्रदेश और हरियाणा जैसे राज्यों में भी कांग्रेस से सीटें मांग सकती है. दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने 7 जनवरी को गुजरात दौरे के दौरान एक सीट पर उम्मीदवार का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि विधायक चैतर वसावा अगले कुछ महीनों में होने वाले आम चुनावों में भरूच लोकसभा सीट से आप के उम्मीदवार होंगे.
आज की बैठक से पहले AAP सूत्रों ने बताया कि सिर्फ दिल्ली-पंजाब नहीं बल्कि उन सभी राज्यों पर चर्चा होगी जहां आम आदमी पार्टी के इलेक्टेड रिप्रेजेंटेटिव हैं और संगठन है. यानि गुजरात और गोवा भी इसमें प्रमुखता से शामिल है.
संजय सिंह ने किया राज्यसभा का नामांकन, पुलिस वैन में जेल से आए बाहर