कुमारी शैलजा का इस्तीफा मंजूर, उदयभान को मिली हरियाणा कांग्रेस की कमान, चार कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाए गए
Kumari Selja News: कांग्रेस की वरिष्ठ नेता ने हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष कुमारी शैलजा का इस्तीफा पार्टी ने मंजूर कर लिया है.
कांग्रेस ने हरियाणा में बड़ा बदलाव किया है. कांग्रेस की वरिष्ठ नेता ने हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष कुमारी शैलजा का इस्तीफा पार्टी ने मंजूर कर लिया है. पार्टी ने दलित नेता उदयभान को हरियाणा कांग्रेस का नया अध्यक्ष बनाया है. इसके अलावा चार कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाए गए हैं. जिन्हें पार्टी ने कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है, वे हैं श्रुति चौधरी, राम किशन गुज्जर, जीतेंद्र कुमार भारद्धाज और सुरेश गुप्ता.
Hon'ble Congress President has accepted the resignation of Kumari Selja from the post of President, Haryana Pradesh Congress Committee.
Hon'ble Congress President has also appointed the President & Working Presidents of Haryana Pradesh Congress Committee with immediate effect pic.twitter.com/0qBqqVP3qX
— INC Sandesh (@INCSandesh) April 27, 2022
पिछले दिनों कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हरियाणा के पार्टी नेताओं से मुलाकात की थी. उन्होंने नेताओं से साथ मिलकर काम करने को कहा था. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कुमारी शैलजा को हटाकर अपने बेटे दीपेंद्र हुड्डा को कमान सौंपे जाने की वकालत की थी.
सोमवार को हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी विवेक बंसल ने पार्टी चीफ सोनिया गांधी के साथ 10 जनपथ पर बैठक की थी. खास बात है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी पहले ही नेतृत्व में बदलाव की तैयारी कर रही थी क्योंकि कांग्रेस मजबूत आधार तैयार करने के लिए संगठन स्तर पर बदलाव करने की प्रक्रिया में है.
दूसरी ओर हरियाणा में आम आदमी पार्टी की बढ़ती सक्रियता के कारण भी कांग्रेस में चल रही तनातनी को खत्म करना जरूरी हो गया है. हाल ही में कांग्रेस को पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने संगठन में बदलाव का फैसला किया है.
बता दें कि दलित चेहरा और सोनिया गांधी की करीबी होने के चलते शैलजा को हरियाणा की जिम्मेदारी दी गई थी. हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (HPCC) की अध्यक्ष बनने से पहले वे राज्यसभा सदस्य रह चुकी हैं.
यह भी पढ़ें.