Adhir Ranjan Chowdhury On Parliament Special Session: संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने को लेकर कांग्रेस ने गुरुवार (31 अगस्त) को केंद्र सरकार पर तीखा हमला किया. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि हमें इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है. सरकार ने संसद का विशेष सत्र 18 से 22 सितंबर को बुलाया है.
इसपर लोकसभा में नेता कांग्रेस अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मन मर्जी से ये लोग संसद चला रहे हैं. ऐसी क्या इमरजेंसी है, क्योंकि शीतकालीन सत्र तो होना है. उन्होंने कहा, ''पता नहीं सरकार की क्या मंशा है. हो सकता है कि पीएम मोदी की कोई नई सोच होगी. पुरानी इमारत से नई इमारत में जाना. पूजा पाठ करना. वगैरह-वगैरह...कोई धमाकेदार कुछ करना. अपना अलग-अलग सोच हो सकता है, लेकिन अजीब लगता है.''
अधीर रंजन ने क्या कहा?
अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ''चुनाव के चलते ये सरकार नया-नया कुछ तरीका अपनाएगी. लोगों को गुमराह करने के लिए कोशिश करेंगे. तनाव पैदा करने की कोशिश होगी. आम लोगों की तकलीफ का मुद्दा हटाने के लिए ये हर संभव कोशिश ये लोग करेंगे. आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी का हाल खस्ता होने वाला है.''
दरअसल इस साल के आखिर में मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव तय है.
क्या दावा किया?
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने दावा किया कि सरकार ने अडानी पर नए खुलासे से ध्यान भटकाने के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाया है, लेकिन हम जेपीसी को मांग पर कायम रहेंगे.
विशेष सत्र में क्या होगा?
इससे पहले संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि संसद का स्पेशल सेशन 18 से 22 सितंबर को बुलाया गया है. इसमें पांच बैठकें होनी है. अमृत काल के बीच आयोजित होने वाले इस विशेष सत्र के दौरान संसद में सार्थक चर्चा को लेकर वो आशान्वित हैं.
ये भी पढ़ें- Parliament Special Session: पांच दिन के लिए बुलाया गया संसद का विशेष सत्र, 10 बिल हो सकते हैं पेश