Adhir Ranjan Chowdhury On Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल से कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने एक बार फिर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के बीच किसी तरह के समझौते का आरोप लगाया है. अधीर रंजन चौधरी ने निशाना साधते हुए कहा कि ममता बनर्जी और मोदी जी के बीच एक समझ है. उन्होंने कहा कि ये 'मो-मो' है.


अधीर रंजन चौधरी ने आगे कहा, "ममता बनर्जी ने भारत जोड़ो यात्रा पर कुछ नहीं कहा, क्योंकि मोदी जी गुस्सा हो जाएंगे. ममता बनर्जी और मोदी जी में मो-मो समझ है, जब मोदी जी कहते हैं, भारत 'कांग्रेस मुक्त' है, तो ममता जी भी कहती हैं कि बंगाल से कांग्रेस को हटा देना चाहिए. हालांकि, लोगों ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को खूब समर्थन दिया है."


'मोदी-ममता का समझौता'


इससे पहले भी अधीर रंजन चौधरी ने कहा था कि मोदी और ममता ने समझौता किया हुआ है. चौधरी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच हाल ही में हुई बैठक का जिक्र करते हुए दावा किया कि प्रधानमंत्री तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख के साथ "समझौता तैयार करने" के लिए राज्य का दौरा कर रहे हैं. लोकसभा सदस्य ने कहा कि पीएम मोदी के दौरे के बाद बनर्जी के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों की जांच धीमी हो जाएगी.


पीएम पर किया था कटाक्ष


दिसंबर महीने में पीएम मोदी ने बंगाल में वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन किया था. इस पर चौधरी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि "हमने कभी नहीं सुना कि किसी पीएम ने ट्रेन का उद्घाटन किया हो. मैं भी रेल मंत्री था, लेकिन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने किसी ट्रेन का उद्घाटन नहीं किया."


ये भी पढ़ें: कौन है शाहरुख खान? पूछने के बाद असम CM का दावा- रात 2 बजे एक्टर का आया फोन, जानिए क्या हुई बात