PM मोदी मास्क लगाकर गुजरात में घर-घर गए थे क्या? स्वास्थ्य मंत्री की राहुल को चिट्ठी भेजने पर भड़के अधीर रंजन चौधरी
Bharat Jodo Yatra: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने राहुल गांधी को लिखी चिट्ठी में कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मास्क-सैनिटाइजर का इस्तेमाल जरूर किया जाए.
Adhir Ranjan Chowdhury Slams BJP: कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने सरकार की ओर से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) को स्थगित करने के सुझाव पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से मोदी सरकार (Modi Government) बौखला गई है. आम लोगों का ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी तरह-तरह के सवाल उठा रही है. चौधरी ने पूछा है कि क्या गुजरात चुनाव में PM मोदी मास्क लगाकर, सारे प्रोटोकॉल मानते हुए घर-घर गए थे?
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा को लेकर शुरू हुए इस नए विवाद को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सरकार पर पलटवार किया है. चौधरी ने कहा कि उन्हें लगता है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को पसंद नहीं करते हैं, लेकिन आम लोग इसे न केवल खूब पसंद कर रहे हैं बल्कि इसमें शामिल भी हो रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि मंडाविया को केवल पब्लिक का ध्यान भटकाने के लिए नियुक्त किया गया है.
मनसुख मंडाविया ने लिखी चिट्ठी
चीन में बढ़ते कोरोना मामलों ने न केवल वहां बल्कि यूरोप के कई देशों को अपनी चपेट में ले लिया है. भारत भी इसको लेकर अलर्ट है. हालांकि, देश में कोरोना की स्थति कंट्रोल में है. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक चिट्ठी लिखी.
चिट्ठी में कहा गया कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कोविड दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए और मास्क-सैनिटाइजर का इस्तेमाल जरूर किया जाए. इसके अलावा इस यात्रा में उन लोगों को शामिल किया जाए, जिनका कोविड वैक्सीनेशन हो चुका है. इस चिट्ठी में आगे कहा गया है कि अगर कोविड प्रोटोकॉल का पालन संभव नहीं है, तो सार्वजनिक स्वास्थ्य आपात स्थिति को ध्यान में रखते हुए भारत जोड़ो यात्रा को राष्ट्रीय हित में स्थगित कर दिया जाए.
कांग्रेस हुई हमलावर
अब इस पूरे मामले में राजनीति शुरू हो गई है. अधीर रंजन चौधरी के अलावा कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भी मनसुख मंडाविया के लेटर को लेकर सरकार पर हमला बोला है. पवन खेड़ा ने कहा कि सिर्फ हमको ही नसीहत क्यों दी जा रही है? जबकि यात्रा में शामिल सभी यात्रियों का वैक्सीनेशन हो चुका है. उन्होंने सरकार से अपील की है कि ऐसी ही एडवाइजरी पूरे देश के लिए जारी की जाए. बता दें कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आज हरियाणा में है. राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के कई दिग्गज नेता इस यात्रा में उनके साथ चल रहे हैं. हरियाणा के बाद ये यात्रा पंजाब में प्रवेश करेगी.
इसे भी पढ़ेंः-