Congress On Sharmistha Mukherjee Book: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी की बुक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर की गई टिप्पणी पर सांसद अधीर रंजन चौधरी ने पलटवार किया है. उन्होंने गुरुवार (7 दिसंबर) को कहा कि शर्मिष्ठा मुखर्जी दूसरी जगह जाने के लिए ये सब कर रही है.
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ''दिवंगत प्रणब मुखर्जी अपनी आत्मकथा लिख चुके हैं. इसमें वो अपनी सारी जिदंगी की बातें बता चुके हैं. प्रणब मुखर्जी अब स्वर्गीय हो चुके हैं तो ऐसे में कौन कहां से क्या लिखता और पढ़ता है?. ये सब लिखने वाले ही जानते हैं.''
उन्होंने आगे कहा, ''मुझे लगता है कि शायद दूसरी जगह जाने के लिए भूमिका रची जा रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि जिनकी आप बात कर रहे हैं वो (शर्मिष्ठा मुखर्जी) कभी कांग्रेस में भी आईं थी. हमने उम्मीदवार भी बनाया और उन्होंने पार्टी के लिए प्रचार भी किया. इस दौरान तो हमें पता नहीं लगा. ऐसे में जो खुद (प्रणब मुखर्जी) अपनी आत्मकथा लिख चुके हैं, उसे पढ़िए. दूसरों को खुश करने के लिए ऐसा किया जा रहा है.''
दरअसल, शर्मिष्ठा मुखर्जी ने अपनी पुस्तक ‘इन प्रणब, माई फादर: ए डॉटर रिमेम्बर्स’ में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी का जिक्र कर कई दावे किए हैं. उन्होंने किताब में पिता के राजनीतिक जीवन के बारे में लिखा है.
राहुल गांधी और सोनिया गांधी को लेकर किया ये दावा
शर्मिष्ठा मुखर्जी ने अपनी किताब में प्रणब मुखर्जी का हवाला देते हुए बताया कि उनके पिता ने उनसे कहा था कि राहुल गांधी सवाल बहुत करते हैं जो कि अच्छी बात है, लेकिन उनमें अभी परिपक्वता की कमी है.
पुस्तक में वह लिखती हैं कि जब उन्होंने अपने पिता से प्रधानमंत्री बनने को लेकर सवाल किया तो उनका जवाब था कि ‘‘नहीं, वह (सोनिया गांधी) मुझे प्रधानमंत्री नहीं बनाएंगी.’’