अधीर रंजन चौधरी की पीएम मोदी को चिट्ठी, लॉकडाउन वाले राज्यों में गरीबों को हर महीने ₹6000 देने की अपील
कांग्रेस पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी ने पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में लॉकडाउन वाले राज्यों में गरीबों और बेरोजगारों को 6000 रुपये प्रति माह देने का आग्रह किया गया है.
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस का कहर बना हुआ है. हर रोज कोरोना वायरस के संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं. वहीं कोरोना की रोकथाम के लिए कई राज्यों में लॉकडाउन भी लागू किया गया है, जिसके कारण लोगों के काम धंधे भी बंद हैं. इस बीच कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है और गरीब लोगों की आर्थिक सहायता की मांग की है.
कांग्रेस पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी ने पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में लॉकडाउन वाले राज्यों में गरीबों और बेरोजगारों को 6000 रुपये प्रति माह देने का आग्रह किया गया है. इसके साथ ही जरूरतमंदों के लिए मुफ्त खाने की व्यवस्था करने की भी मांग की गई है.
Leader of Congress party in Lok Sabha, Adhir Ranjan Chowdhury writes to PM Narendra Modi, urging to provide Rs 6000/month to the poor in the states under lockdown pic.twitter.com/hzkjRwsY1s
— ANI (@ANI) May 16, 2021
चिट्ठी में अधीर रंजन चौधरी ने लिखा है कि कोरोना महामारी के कारण कई राज्यों में लॉकडाउन लागू किया गया है. जिसके कारण मजदूर, प्रवासी श्रमिकों के रोजगार में दिक्कतें पैदा हो गई है. ऐसे में रोजागर और आमदनी न होने के कारण ऐसे लोगों के लिए अपना परिवार चलाना मुश्किल हो गया है.
मुफ्त राशन
अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने सुझाव दिए हैं कि केंद्र सरकार की ओर से जरूरतमंद लोगों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराना चाहिए और बेरोजगार लोगों की हर महीने 6000 रुपये की आर्थिक मदद करनी चाहिए. साथ ही गरीबों को भी 6000 रुपये की हर महीने मदद दी जाए.