Congress Allegation On BJP: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 से पहले राजनीति अपने चरम पर है. तमाम राजनीतिक दलों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. अब कांग्रेस ने भी बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पार्टी का कहना है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) के परिवार की हत्या करने की साजिश चल रही है. उन्होंने बीजेपी नेताओं पर इस साजिश का आरोप लगाया है. 


कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी नेता अब मल्लिकार्जुन खरगे और उनके परिवार के सदस्यों की हत्या की साजिश रच रहे हैं. यह अब चित्तपुर से बीजेपी के उम्मीदवार की रिकॉर्डिंग से स्पष्ट है जो पीएम मोदी और सीएम बोम्मई का चहेता भी है.






सुरजेवाला के गंभीर आरोप 


सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी प्रजातंत्र की हत्या कर रही है और अब विपक्ष की हत्या की भी साजिश सामने आ रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह कर्नाटक में संविधान का मजाक उड़ा रहे हैं. बीजेपी इस स्तर तक गिर गई है कि वह मल्लिकार्जुन खरगे की हत्या करवाना चाहती है. बीजेपी को कर्नाटक की जनता ने नकार दिया है इसलिए वह परेशान है. 


चित्तापुर से बीजेपी उम्मीदवार का जिक्र


सुरजेवाला ने आगे कहा कि कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान अब बीजेपी को पता चल गया है कि माहौल उनके खिलाफ है. इसलिए अब वह कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और उनके परिवार की हत्या की साजिश रच रहे हैं. उन्होंने एक ऑडियो क्लिप भी सुनाई, जिसे चित्तापुर से बीजेपी उम्मीदवार की आवाज बताया जा रहा है.


ये भी पढ़ें:


'द केरल स्टोरी बैन करना चाहती है कांग्रेस, लेकिन मोदी पर बनी BBC...', सीएम हिमंत बोले- PFI से दोस्ती है