Parliament Deadlock: 'JPC की मांग छोड़ दें तो बीजेपी भी राहुल गांधी की माफी का मुद्दा छोड़ देगी', कांग्रेस ने सरकार पर ये ऑफर देने का लगाया आरोप
Parliament Budget Session: कांग्रेस और बीजेपी के बीच मचे सियासी घमासान के बीच केंद्र पर एक ऑफर देने का आरोप लगा है. कांग्रेस ने सरकार पर यह आरोप लगाया है.
![Parliament Deadlock: 'JPC की मांग छोड़ दें तो बीजेपी भी राहुल गांधी की माफी का मुद्दा छोड़ देगी', कांग्रेस ने सरकार पर ये ऑफर देने का लगाया आरोप Congress Alleges Modi Govt for an alleged Offer over JPC and Rahul Gandhi apology Issue Row Parliament Deadlock: 'JPC की मांग छोड़ दें तो बीजेपी भी राहुल गांधी की माफी का मुद्दा छोड़ देगी', कांग्रेस ने सरकार पर ये ऑफर देने का लगाया आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/21/287661324ea6a55eb0ec12f156fd0e881679394945732330_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Congress Vs BJP: संसद के गतिरोध के बीच कांग्रेस ने केंद्र पर बड़ा आरोप लगाया है. कांग्रेस सूत्रों ने दावा किया है कि सरकार की तरफ से ऑफर दिया गया है कि अगर पार्टी जेपीसी की मांग छोड़ दे तो बीजेपी राहुल गांधी की माफी की मांग नहीं करेगी.
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी इसी ओर इशारा करते हुए एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस का रुख स्पष्ट किया है. जयराम रमेश ने ट्वीट में लिखा, ''पीएम से जुड़े अडानी घोटाले में विपक्ष की जेपीसी की मांग को बीजेपी द्वारा पूरी तरह से आधारहीन आरोपों के आधार पर राहुल गांधी की माफी की मांग से कैसे जोड़ा जा सकता है.''
रमेश ने आगे लिखा, ''जेपीसी की मांग वास्तविक और दस्तावेजों के आधार पर सामने आए घोटाले के लिए है. माफी की मांग अडानी मामले से ध्यान भटकाने के लिए.'' इसी के साथ कांग्रेस पार्टी की ओर से साफ किया गया है कि जेपीसी की मांग छोड़ने का सवाल ही नहीं उठता है.
जयराम रमेश का ट्वीट
How can the Oppn demand for a JPC into the PM-linked Adani scam be linked to the BJP's demand for an apology from @RahulGandhi on totally baseless accusations. The JPC is on a real, documented scam. The apology demand is a hoax being raised to divert attention from the Adani scam
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) March 21, 2023
अडानी मामले पर कांग्रेस की जेपीसी की मांग
बता दें कि कांग्रेस अडानी मामले की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (Joint Parliamentary Committee) (JPC) बनाए जाने की मांग कर रही है, वहीं बीजेपी इस मांग पर अड़ी है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और मौजूदा सांसद राहुल गांधी लंदन दौरे पर दिए अपने कुछ बयानों के लिए माफी मांगें.
संसद की कार्यवाही बाधित
कांग्रेस और बीजेपी के इस सियासी घमासान से संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण बाधित हो रहा है. दूसरा चरण 13 मार्च से शुरू हुआ था लेकिन हंगामे के चलते तब से सदन की कार्यवाही नहीं चल पाई. यह सत्र छह अप्रैल तक चलना है और उससे पहले 23 मार्च को आम बजट पारित किया जाना है.
यह भी पढ़ें- Parliament Deadlock: सरकार और विपक्ष में नहीं बनी बात, पूरा बजट सत्र धुलने के आसार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)