Rahul Gandhi Office Vandalised: केरल के वायनाड (Wayanad) में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के कार्यालय में तोड़फोड़ की गई है. भारतीय युवा कांग्रेस (Youth Congress) ने एक ट्वीट में आरोप लगाया कि राहुल गांधी के वायनाड कार्यालय की दीवार पर चढ़कर एसएफआई (SFI) के झंडे पकड़े कुछ गुंडों ने कार्यालय में तोड़फोड़ की है. मामले में पुलिस ने तोड़फोड़ की पुष्टि की है, जांच की बात भी कही है.
कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) ने आरोप लगाया कि ये पुलिस की मौजूदगी में हुआ है. ये सीपीएम (CPM) नेतृत्व की स्पष्ट साजिश है. पिछले 5 दिनों से ईडी उनसे पूछताछ कर रही है. मुझे नहीं पता कि केरल सीपीएम नरेंद्र मोदी की तरह, कांग्रेस नेता पर हमला करने के रास्ते पर क्यों जा रही है. मुझे लगता है कि सीताराम येचुरी (Sitaram Yechury) आवश्यक कार्रवाई करेंगे.
कांग्रेस नेताओं ने की निंदा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने भी इस मामले को लेकर ट्वीट किया और लिखा कि राहुल गांधी के वायनाड के कार्यालय में सीपीआई के छात्र विंग, एसएफआई के कार्यकर्ताओं द्वारा तोड़फोड़ की गई. क्या सीएम पिनाराई विजयन और सीताराम येचुरी अनुशासनात्मक कार्रवाई करेंगे या उनकी चुप्पी को ऐसे व्यवहार की निंदा करने दें? क्या यही उनकी राजनीति का विचार है? वहीं कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि ये संगठित गुंडों की गुंडागर्दी है. इस सुनियोजित हमले के लिए सीपीएम सरकार जिम्मेदार है.
सीएम पिनाराई विजयन ने कही कार्रवाई की बात
वहीं केरल (Kerala) के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (CM Pinarayi Vijayan) ने वायनाड (Wayanad) में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के कार्यालय पर हमले की निंदा की और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है. सीएम ने कहा कि राहुल गांधी के कार्यालय पर हुए अपराध की कड़ी निंदा करते हैं. हमारे देश में, सभी को अपनी राय रखने और लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करने का अधिकार है. हिंसा करना गलत प्रवृत्ति है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि, राहुल गांधी वायनाड से ही लोकसभा सांसद हैं. फिलहाल राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald Case) में ईडी (ED) के द्वारा पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें-
Maharashtra Political Crisis: शिवसेना में बगावत के बीच सीएम उद्धव ठाकरे का बयान, 'एकनाथ शिंदे को मैंने...'