बेंगलुरु: कर्नाटक में सरकार बनाने की आपाधापी के बीच कांग्रेस ने मुख्यमंत्री येदुरप्पा और बीजेपी पर सरकार बनाने के लिए विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया है. कांग्रेस ने अपने दो विधायकों को बंधक बनाए जाने का भी आरोप लगाया है. कांग्रेस ने एक ऑडियो जारी कर कहा कि बीजेपी कांग्रेस के विधायक को मंत्री बनने का लालच दे रही है. कांग्रेस का दावा है कि ऑडियो क्लिप में येदुरप्पा की आवाज है.


वहीं कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया है कि येदुरप्पा के बेटे ने एक कांग्रेस विधायक की पत्नी को फोन किया और उन्हें 15 करोड़ का ऑफर दिया. दूसरी तरफ आरोप है कि येदुरप्पा के बेटे ने कांग्रेस के दो विधायकों को होटल फिंच में बंधक बना के रखा है.  इसके बाद डीजीपी पुलिस फोर्स के साथ होटल पहुंच गए. कहा जा रहा है कि डीजीपी विधायकों को विधानसभा ले जाने के लिए आए हैं.


इस बीच बीजेपी नेता जनार्दन रेड्डी का एक ऑडियो जारी हुआ है. आरोप है कि वो कांग्रेस विधायक को लालच दे रहे हैं. वहीं बीजेपी के सोमसेखर रेड्डी होटल में कांग्रेस के दो विधायकों के साथ हैं. बताया जा रहा है कि रेड्डी बंधुओं के कब्जे में 5 विधायक हैं. जेडीएस के राजा वेंकटप्पा और वेंकट राव गायब हैं तो वहीं कांग्रेस के आनंद सिंह और प्रताप गौड़ा सदन से गायब हैं. कांग्रेस के आनंद सिंह और बेल्लारी से विधायक प्रताप गौड़ा होटल गोल्ड फिंच में पाए गए हैं.


बता दें कि आज शाम 4 बजे येदुरप्पा को सदन में बहुमत साबित करना पड़ेगा. प्रोटेम स्पीकर सदस्यों को शपथ दिला रहे हैं. अभी तक करीब 170 विधायकों ने शपथ ले ली है. विधानसभा दोपहर 3.30 बजे तक स्थगित कर दी गई है.


यहां देखें वीडियो: