नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराने के लिए राजधानी दिल्ली में राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल के बीच गठबंधन लगभग तय हो गया है. सूत्रों के मुताबिक, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस तीन-तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी, वहीं एक सीट अन्य के लिए छोड़ी जाएगी. दिल्ली में लोकसभा की सात सीटें हैं. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में सातों सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी.


राहुल गांधी ने दिल्ली कांग्रेस की बड़ी बैठक बुलाई


बता दें कि जिस कांग्रेस विरोध की सीढ़ी पर चढ़कर सीएम केजरीवाल ने राजनीतिक जमीन तैयार की उसी जमीन पर उन्होंने कांग्रेस को साथ ले लिया है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले केजरीवाल ने खुलकर बयान दिया था कि कांग्रेस को कह-कहकर थक गए गठबंधन के लिए लेकिन कांग्रेस ने बातचीत नहीं की. गठबंधन को लेकर आधिकारिक घोषणा से पहले राहुल गांधी ने दिल्ली कांग्रेस की बड़ी बैठक बुलाई है.


सातवीं सीट पर शत्रुघन सिन्हा बन सकते हैं उम्मीदवार


बड़ी बात यह है कि कांग्रेस से जब गठबंधन की बात नहीं बनी थी तब आप ने अकेले दिल्ली की छह सीटों पर उम्मीदवारों के टिकट घोषित कर दिए थे. एबीपी न्यूज को सूत्रों से जो पता चला है उससे साफ है कि अब बस औपचारिक एलान ही होने वाला है. दोपहर 12.30 आप की भी प्रेस कॉन्फ्रेंस होने वाली है. कहा ये भी जा रहा है कि सातवीं सीट पर शत्रुघन सिन्हा दोनों के साझा उम्मीदवार हो सकते हैं.


आप पहले ज़्यादा सीटों की मांग को बातचीत अड़ी थी और कांग्रेस उसके लिए तैयार नहीं थी. साथ ही कांग्रेस दिल्ली के नेता भी इसके पक्ष में नहीं थे और इस वजह से बातचीत बीच में बंद भी हो गई थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों के दौरान ये हो बातचीत फिर से शुरू हुई है.


यह भी पढ़ें-


पीएम मोदी ने कहा- आतंकियों को पाताल से भी खोज निकालूंगा, देश के दुश्मनों को घर में घुसकर मारूंगा

पुलवामा हमले के बाद वायुसेना को मिल चुके थे एयर स्ट्राइक करने के संकेत- सूत्र

एयर फोर्स ने मार गिराया पाकिस्तान का मानव रहित विमान, भारतीय सीमा में घुसा था

लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी को जीत का पूरा भरोसा, कहा- ‘चिंता न करें 2019 के बाद भी रहूंगा’

वीडियो देखें-