Punjab News: पंजाब की आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने पाकिस्तान के साथ व्यापार संबंधों को फिर से शुरू करने की मांग की है. इसी को लेकर एक बार फिर से वह विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं. बीजेपी और कांग्रेस ने बुधवार (12 अक्टूबर) को आप पर तीखा हमला किया है. भारत सरकार के जम्मू और कश्मीर में धारा 370 को निरस्त करने के 2 दिन बाद पाकिस्तान ने 7 अगस्त, 2019 को भारत से व्यापार पर रोक लगा दी थी. 


बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आप को "पीपीपी-पाक परस्त पार्टी" कहा. पूनावाला ने ट्विटर पर कहा कि आप का पाकिस्तानी प्रेम कांग्रेस पाक प्रेम जैसा ही है. जैसे कांग्रेस आप ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाया था, बालाकोट सबूत मांगा था, भारत पर पुलवामा का आरोप लगाया था. इस साल 14-15 जुलाई को बेंगलुरु में राज्य कृषि और बागवानी मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान पंजाब के कृषि और किसान कल्याण मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने व्यापार फिर से शुरू करने की मांग उठाई थी. 






आप सरकार की मांग पर उठे सवाल 


इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी ने आप सरकार की मांग पर भी सवाल उठाया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने पूछा कि जब भारत और पाकिस्तान में उच्चायुक्त नहीं हैं तो व्यापार कैसे संभव है. वहीं, दिल्ली बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी आप के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार पर निशाना साधा. पाक ने नशे की आवक ने पंजाब के युवाओं को बर्बाद कर दिया है.






तीन साल से ठप है द्विपक्षीय व्यापार 


इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के मुताबिक कुलदीप सिंह धालीवाल ने पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय व्यापार को फिर से शुरू करने की मांग उठाई. पंजाब के अलावा किसी और राज्य ने यह मांग नहीं उठाई. भारत और पाकिस्तान के बीच सामान्य द्विपक्षीय व्यापार अब तीन साल से अधिक समय से ठप है.


ये भी पढ़ें: 


Ujjain Transformation: 84 शिवलिंग, 4 महावीर, 6 विनायक, 8 भैरव... पीएम मोदी ने बताया उज्‍जैन और कालचक्र का कनेक्‍शन, सुनाई प्राचीन मंदिरों की गाथा


कुश्ती में माहिर मुलायम सिंह सियासी अखाड़े में भी थे सफल...जब कलाम पर अपनी मुहर लगाने सीधे PMO पहुंच गए थे नेताजी