बंगाल चुनाव: अधीर रंजन बोले- अबतक 193 सीटें तय, 92 पर कांग्रेस तो 101 सीटों पर लड़ेंगे लेफ्ट उम्मीदवार
अधीर रंजन ने कहा- चुनावी गठबंधन के लिए ये एक बड़ा फैसला है. 294 में से 193 सीटों पर कांग्रेस और सीपीएम, किसको कितना शेयर मिलेगा, ये हम लोगों ने तय कर लिया है.कांग्रेस नेता ने 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.
![बंगाल चुनाव: अधीर रंजन बोले- अबतक 193 सीटें तय, 92 पर कांग्रेस तो 101 सीटों पर लड़ेंगे लेफ्ट उम्मीदवार Congress and Left Hold Seat-Sharing In Poll Bound West Bengal बंगाल चुनाव: अधीर रंजन बोले- अबतक 193 सीटें तय, 92 पर कांग्रेस तो 101 सीटों पर लड़ेंगे लेफ्ट उम्मीदवार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/03222939/Adhir-Ranjan-Chowdhury.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इस चुनाव में कांग्रेस ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) के साथ ही गठबंधन किया है. बंगाल में कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने बताया है कि गठबंधन के लिए अबतक 193 सीटों पर उम्मीदवार तय हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि इन सीटों में से 92 पर कांग्रेस और 101 सीटों पर लेफ्ट (सीपीएम) के उम्मीदवार लड़ेंगे.
अधीर रंजन चौधरी ने बताया कि चुनावी गठबंधन के लिए ये एक बड़ा फैसला है. 294 में से 193 सीटों पर कांग्रेस और सीपीएम, किसको कितना शेयर मिलेगा, ये हम लोगों ने तय कर लिया है. बताया जा रहा है कि पिछले चुनाव में कांग्रेस के साथ मिलकर लेफ्ट पार्टियों ने जो 33 सीटों पर जीत दर्ज की थी, उसी सीटों पर इस बार भी लेफ्ट के उम्मीदवार ही चुनाव लड़ेंगे.
अधीर ने दिल्ली हिंसा को लेकर साधा केंद्र पर निशाना
इस दौरान कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ये इंटेलिजेंस फेलियर है. सरकार ने जान बूझकर ऐसा किया है. उन्होंने कहा कि सब कुछ सरकार की निगरानी में हो रहा था.
अधीर रंजन ने यह भी कहा कि बीजेपी सरकार के खिलाफ कोई आवाज़ उठाता है तो उसको या तो पाकिस्तानी या आतंकवादी या फिर खालिस्तानी और फिर देशद्रोही कहा जाने लगता है.
यह भी पढ़ें-
ओवैसी का विवादित बयान, कहा- अयोध्या वाली मस्जिद में नमाज पढ़ना 'हराम', कोई चंदा भी न दे
वायनाड में बोले राहुल गांधी- 'सभी किसानों को कृषि कानून की डिटेल पता चली तो देश में लगेगी आग'![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)