स्विस बैंको में भारतीयों का धन बढ़ने पर घिरी मोदी सरकार, स्वामी-कांग्रेस ने उठाए सवाल
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि स्विस बैंकों में काला धन 50 प्रतिशत बढ़कर 7000 करोड़ रुपया हुआ! वादा था विदेशी बैंकों से 100 दिनों में 80 लाख करोड़ रुपये वापस लाने का! जुमले बने 'अच्छे दिन', कहां गये वो सच्चे दिन?
![स्विस बैंको में भारतीयों का धन बढ़ने पर घिरी मोदी सरकार, स्वामी-कांग्रेस ने उठाए सवाल Congress And Subramanian Swamy Attacks Modi government Over Money of Indians in Swiss Bank स्विस बैंको में भारतीयों का धन बढ़ने पर घिरी मोदी सरकार, स्वामी-कांग्रेस ने उठाए सवाल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/06/29122416/Randeep-Singh-Surjewala-Congress.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: कालाधन और स्विस बैंक में भारतीयों के पैसों को लेकर क्या विपक्ष अपनी ही पार्टी के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुराने वायदे याद दिला रहे हैं. स्विस बैंक में भारतीयों की पैसों में हुई बेतहाशा बढ़ोतरी पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने हमला बोला है. उन्होंने तंज भरे लहजे में ट्वीट कर कहा कि वित्त सचिव अधिया के लिए एक बड़ी कामयाबी, एक तरफ पूरी दुनिया का स्विस बैंक में डिपोजिट सिर्फ 3 फीसदी बढ़ा है, तो वहीं भारतीयों का 50 फीसदी बढ़ गया है.
Breaking News: Major success of Finance Secy Adhia. Secret Swiss Bank accounts deposits from global sources rose by 3% last 12 months. Indians deposits however grew 50% . Adhia would have managed more if Rajeshwar was not a distraction.
— Subramanian Swamy (@Swamy39) June 29, 2018
वहीं कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि स्विस बैंकों में काला धन 50 प्रतिशत बढ़कर 7000 करोड़ रुपया हुआ! वादा था विदेशी बैंकों से 100 दिनों में 80 लाख करोड़ रुपये वापस लाने का! जुमले बने 'अच्छे दिन', कहां गये वो सच्चे दिन? साथ ही कांग्रेस ने कहा, ''मोदी जी नोटबंदी तो फेल हो ही गई, आपके वादे और दावे भी बुरी तरह से फेल हो गए हैं; अब तो बता दीजिये कि आपकी नाक के नीचे ये काला धन स्विस बैंकों में किसने जमा किया?''
मोदी जी,
1. भारत का रुपया तो कमज़ोर होकर $1 = ₹69.10 हो गया! वादा था $1= ₹40 का 2. स्विस बैंकों में काला धन 50% बढ़कर ₹7000 करोड़ हुआ! वादा था विदेशी बैंकों से 100 दिनों में ₹80 लाख करोड़ वापस लाने का! जुमले बने "अच्छे दिन" कहॉं गये वो सच्चे दिन? pic.twitter.com/rYHEqQ4Uax — Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) June 29, 2018
टैक्स हैवन कंट्री स्विटजरलैंड के बैंकों में भारतीयों के पैसों में बढ़ोतरी पर सीपीआईएम महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि इसमें कोई आश्चर्य नहीं है. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया कि जुमलामैन के पास 2014 में किये गये वायदों को याद करने के समय और इरादा नहीं है.
From falsifying history to making new promises, Jumlaman has no time or intention to remember tall promises he made in 2014. From depositing 15 lakh in each bank account to making Rupee stronger to doubling farmers' income, he has only insulted & humiliated us Indians #BlackDays pic.twitter.com/x0LZaiBbfm
— Sitaram Yechury (@SitaramYechury) June 28, 2018
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में कालाधन और स्विस बैंक में भारतीयों के पैसा जमा होने पर तब की कांग्रेस सरकार को कठघरे में खड़ा किया था और वादा किया था की सरकार में आते ही कालाधन वापस लाने के लिए बड़ा कदम उठाएंगे. हुआ भी ऐसा ही. सत्ता संभालते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कालाधन वापस लाने के लिए एसआईटी का गठन किया था.
कश्मीर में उज्जवला लाभार्थी अर्जुमान को मिली सुरक्षा, मोदी ने जताई थी आतंकी निशाना बनने की आशंका
अब नरेद्र मोदी सत्ता में हैं और स्विस बैंक में भारतीयों के पैसों में बढ़ोतरी हुई है. स्विस नेशनल बैंक (एसएनबी) के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले एक साल में बैंक में भारतीयों के जमा पैसे में 50 फीसदी का इजाफा हुआ है और ये 1 अरब स्विस फ्रैंक यानि 7000 करोड़ भारतीय रुपये तक पहुंच गया है. स्विस बैंक खातों में रखे भारतीयों के धन में 2011 में इसमें 12 फीसदी, 2013 में 43 फीसदी, 2017 में इसमें 50.2 फीसदी की बढ़त हुई. इससे पहले 2004 में यह धन 56 फीसदी बढ़ा था.
स्विस बैंक खातों में भारतीयों का धन 50% बढ़कर 7000 करोड़ रुपये हुआ
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)