हरियाणा चुनाव: कांग्रेस ने 6 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की, पूर्व मंत्री को मिला टिकट
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: बरवाला सीट पर कांग्रेस ने बदलाव किया है. इससे पहले 84 उम्मीदवारों की लिस्ट देर रात जारी हुई.
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: हरियाणा की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए 6 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. पूर्व मंत्री प्रहलाद सिंह गिलाखेड़ा को कांग्रेस ने फतेहाबाद से टिकट दिया है. इससे पहले देर रात कांग्रेस ने 84 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी.
कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में हुड्डा सरकार में मंत्री रहे प्रहलाद सिंह को फतेहाबाद से उम्मीदवार बनाया गया. 2009 में प्रहलाद सिंह ने हरियाणा जनहित कांग्रेस के टिकट पर फतेहबाद से जीत दर्ज की थी. इसके बाद प्रहलाद सिंह समेत हरियाणा जनहित कांग्रेस के 5 विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए. 2014 में प्रहलाद सिंह गिलाखेड़ा को फतेहाबाद सीट से इनेलो उम्मीदवार के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.
रामविलास का टिकट कटा
कांग्रेस ने अंबाला कैंट सीट से वीनू सिंगला को टिकट दिया है. रादौर सीट से बिशन लाल सैनी कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे. असंध विधानसभा सीट से कांग्रेस ने शमशेर सिंह पर दांव लगाया है. लाडवा विधानसभा सीट से मेवा सिंह कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. बरवाला विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने पूर्व विधायक रामविलास का टिकट काट दिया है. 2009 में रामविलास बरवाला सीट से विधायक चुने गए थे, जबकि 2014 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. बरवाला से भूपेंद्र गंगौर को टिकट दिया गया है.
देर रात जारी हुई पहली लिस्ट
इससे पहले देर रात कांग्रेस ने 84 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा गढ़ी सांपला किलोई सीट से और कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला कैथल विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस के 17 विधायक हैं, जिनमें से पार्टी ने केवल रेणुका विश्नोई को उम्मीदवार नहीं बनाया है, जो हांसी से विधायक हैं. दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के दोनों बेटों कुलदीप विश्नोई और चंद्र मोहन को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है. विश्नोई हिसार की आदमपुर सीट से वहीं उनके भाई और पूर्व उप मुख्यमंत्री चंद्र मोहन पंचकुला से चुनाव लडेंगे.