Congress Plenary Session: कांग्रेस के विज्ञापन में नहीं दिखे मौलाना आजाद, सवाल उठने पर पार्टी ने मांगी माफी, जयराम रमेश बोले- एक्शन लेंगे
Maulana Azad Picture Row: कांग्रेस के एक विज्ञापन में भारत के पहले शिक्षा मंत्री और दिग्गज कांग्रेसी मौलाना आजाद की तस्वीर नहीं छपने पर सवाल उठने लगे. इस पर पार्टी ने माफी मांगी है.
![Congress Plenary Session: कांग्रेस के विज्ञापन में नहीं दिखे मौलाना आजाद, सवाल उठने पर पार्टी ने मांगी माफी, जयराम रमेश बोले- एक्शन लेंगे Congress Apologise for Not carrying photograph of Maulana Azad in ad of Plenary Session Jairam Ramesh Says action will be taken Congress Plenary Session: कांग्रेस के विज्ञापन में नहीं दिखे मौलाना आजाद, सवाल उठने पर पार्टी ने मांगी माफी, जयराम रमेश बोले- एक्शन लेंगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/26/a9867132b2271fecda58f1731d41900b1677414968995330_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Congress 85th Plenary Session: कांग्रेस के 85वें पूर्ण अधिवेशन को लेकर अखबारों में दिए गए पार्टी के विज्ञापन में मौलाना आजाद (Maulana Azad) की तस्वीर नहीं छपी. इसे लेकर कांग्रेस ने माफी मांगी है. भारत के पहले शिक्षा मंत्री, स्वतंत्रता सेनानी और कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे मौलाना अबुल कलाम आजाद का नाम इश्तेहार में न होने पर सोशल मीडिया पर सवाल उठने लगे थे. इसे लेकर कांग्रेस की आलोचना हो रही थी. इसके बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने माफी वाला ट्वीट किया.
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट में लिखा, ''आज कांग्रेस की ओर से जारी एक विज्ञापन में मौलाना आजाद की तस्वीर नहीं थी. यह एक क्षमा न करने योग्य भूल है. इसकी जिम्मेदारी तय की जा रही है और कार्रवाई की जाएगी. हम दिल से माफी मांगते हैं. वह हमारे और पूरे भारत के लिए एक प्रतिष्ठित और प्रेरक व्यक्ति बने रहेंगे.''
जयराम रमेश का ट्वीट
Today an ad released by INC did not carry a photograph of Maulana Azad. It was an inexcusable slipup. Responsibility for it is being fixed & action will be taken. Meanwhile this is a most sincere apology from us. He will always remain an iconic & inspiring figure for us & India.
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) February 26, 2023
विज्ञापन पर बवाल
बता दें कि छत्तीसगढ़ के रायपुर में कांग्रेस का 85वां पूर्ण अधिवेशन चल रहा है. रविवार (26 फरवरी) को इसका अंतिम दिन है. इसी अधिवेशन को लेकर अखबारों में विज्ञापन दिया गया था, जिसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से लेकर पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव तक की तस्वीर थी लेकिन मौलाना आजाद की फोटो उसमें नहीं थी. इसे लेकर इतिहासकार इरफान हबीब ने ट्वीट कर आपत्ति जताई थी. हालांकि, कांग्रेस की ओर से माफी मांगे जाने के बाद हबीब ने आपत्ति वाला अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है और माफी मांगने के साहस की सराहना की है.
Thank you for realising the lapse. As you say it was an inexcusable slip up. I appreciate your courage to apologise publicly. Not many do that.🙏 https://t.co/I8uxBFeLBx
— S lrfan Habib एस इरफान हबीब عرفان حبئب (@irfhabib) February 26, 2023
अपनी आपत्ति में हबीब ने कहा था कि अफसोस कि यहां मौलाना आजाद को नहीं देख पा रहा हूं, वे एक महत्वपूर्ण कांग्रेसी थे जो इन दिग्गजों के बीच जगह पाने के हकदार हैं. इसके अलावा भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने मौलाना आजाद की तस्वीर विज्ञापन में न होने पर कांग्रेस को घेरा है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)