नई दिल्ली: 2019 लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपने राज्य प्रभारियों में बड़ा बदलाव किया है. इस बदलाव के तहत गुजरात में ओबीसी के अहम चेहरा अल्पेश ठाकोर को बिहार का नया प्रभारी बनाया गया है. बिहार की मौजूदा राजनीति को देखते हुए कांग्रेस की तरफ से अल्पेश ठाकोर की नियुक्ति बहुत अहम मानी जा रही है.
बिहार की राजनीति में बीते तीन दशक से पिछड़ी जातियों का खासा दबदबा रहा है और ये दबदबा तब से है जब से कांग्रेस सूबे में सत्ता से बेदखल होने के साथ ही हाशिए पर है. माना जाता है कि कांग्रेस ने एक ओबीसी चेहरे को राज्य का प्रभारी बना कर सूबे में उस वर्ग विशेष को रिझाने की कोशिश की है.
टीएमसी और बीजेपी की सियासी टक्कर में खूनी संघर्ष की इबारत लिखने वाले पश्चिम बंगाल में कांग्रेस ने तीन नए सचिव नियुक्त किए हैं. बीपी सिंह, मोहम्मद जावेद और सरत राउत को पश्चिम बंगाल का प्रभारी बनाया गया है. चल्ला वामशी रेड्डी और बीएम संदीप को महाराष्ट्र का प्रभारी बनाया गया है. जम्मू- कश्मीर का प्रभार शकिल अहम खान (विधायक) के कंधों पर रखा गया है.
इसके साथ ही रायबरेली सदर से कांग्रेस की विधायक अदिति सिंह को यूपी के महिला कांग्रेस का महासचिव बनाया गया है. राजेश धमानी को उत्तराखंड का प्रभारी बनाया गया है.
कांग्रेस की तरफ से जारी प्रेस रिलीज़ में कहा गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ये नियुक्तियां की हैं और इसे फौरी तौर पर लागू किया जाता है.