Manoj Yadav Congress Joint Secretary: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को मनोज यादव (Manoj Yadav) को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) का संयुक्त सचिव नियुक्त किया. इसके साथ ही उन्हें जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) और लद्दाख (Ladakh) में कांग्रेस का प्रभारी बनाया गया है.
कांग्रेस के आधिकारिक घोषणा ट्विटर हैंडल आईएनसी संदेश ने आज पार्टी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति की एक तस्वीर ट्वीट की, जिसमें कहा गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने मनोज यादव को संयुक्त सचिव, एआईसीसी के रूप में नियुक्त किया है. साथ ही जम्मू और कश्मीर, लद्दाख का एआईसीसी प्रभारी भी बनाया गया है.
कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए नामांकन शुरू
इससे पहले आज दिन में कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई जोकि 30 सितंबर तक जारी रहेगी. पार्टी के कई दिग्गजों के इस पद की रेस में शामिल होने की उम्मीद है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सांसद शशि थरूर के नाम इस पद के लिए सबसे आगे चल रहे हैं. दोनों वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात भी की थी.
कौन-कौन हैं रेस में?
इस मुलाकात के बाद अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा था कि वह राहुल गांधी को पार्टी प्रमुख का पद लेने के लिए मनाने की कोशिश करेंगे. अगर वह नहीं मानें तो मैं नामांकन करूंगा. वहीं शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने भी सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के सामने अपने चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी. सोनिया गांधी ने कहा कि वह पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव में तटस्थ रहेंगी. शशि थरूर और अशोक गहलोत के अलावा दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) को इस पद के संभावित दावेदार के रूप में देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
Congress President: कांग्रेस अध्यक्ष पद का मुकाबला हुआ दिलचस्प, शशि थरूर ने मंगवाया नामांकन फॉर्म