मुंबई: कांग्रेस ने नाना पटोले को महाराष्ट्र का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है. उन्होंने राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट का स्थान लिया है. पटोले ने गुरुवार को महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर पद से इस्तीफा दे दिया था.


नाना पटोले के साथ छह वर्किंग प्रेसिडेंट और 10 वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त किए गए हैं. शिवाजी राव मोगे, बासवराज पाटिल, मोहम्मद आरिफ नसीम खान, कुणाल रोहिदास पाटिल, चंद्रकांत हंडोरे और प्रणति शिंदे को वर्किंग प्रेसिडेंट बनाया गया है.


कांग्रेस ने संसदीय बोर्ड और आगामी निकाय चुनावों के लिए रणनीति, स्क्रीनिंग और समन्वय समिति का गठन किया है. नाना पटोले ने साल 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बगावत करते हुए सांसद पद से और बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था. पटोले साल 2014 में भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट सांसद चुने गये थे. उन्होंने एनसीपी के कद्दावर नेता प्रफुल्ल पटेल को मात दी थी.


बालासाहेब थोराट ने कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद से ही नए चेहरे की तलाश थी. हाल ही में थोराट की अगुवाई में कांग्रेस के मंत्रियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में पार्टी नेतृत्व से मुलाकात की थी.


किसान बिल जो कहते हैं काला है, मै कहता हूं बिल तो… राज्यसभा में अनोखे ढंग से रामदास अठावले ने सुनाई ये कविता