नई दिल्ली: कांग्रेस ने पार्टी के सीनियर नेता अजय माकन को राजस्थान का प्रभारी महासचिव नियुक्त किया है. माकन अब अविनाश पांडे की जगह लेंगे. इसके साथ ही कांग्रेस ने एक समिति भी बनाई है जो राजस्थान में हाल के मुद्दों का सुचारू रूप से समाधान करेगी. इस समिति में कांग्रेस ने वरिष्ठ पार्टी नेता अहमद पटेल, केसी वेणुगोपाल और अजय माकन होंगे.


हाल ही में राजस्थान कांग्रेस में तकरार देखने को मिली थी. सचिन पायलट सहित उन्हें समर्थन देने वाले 19 विधायकों ने कांग्रेस से बगावत कर दी थी. करीब एक महीने तक कांग्रेस के भीतर कलह चलता रहा. आखिर में जाकर सचिन पायलट ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की और तब जाकर कांग्रेस में वापसी हुई.


सचिन पायलट और उनके खेमे के विधायकों की वापसी के बाद राजस्थान में विधानसभा का सत्र शुरु हुआ. 14 अगस्त को विधानसभा में अशोक गहलोत की सरकार ने विश्वास मत जीत लिया. इसके बाद अशोक गहलोत ने कहा कि उनकी सरकार का विधानसभा में विश्वास मत जीतना उन ताकतों के लिए एक संदेश हैं जो देश में निर्वाचित सरकारों को अस्थिर करने का प्रयास कर रही हैं.


सचिन पायलट की बगावत के बाद पार्टी उन्हें राज्य के अध्यक्ष पद से हटा दिया था. इसके बाद गोविन्द सिंह डोटासरा को ये जिम्मेदारी दी गई. आने वाले समय में सचिन पालयट को क्या जिम्मेदारी मिलेगी इस पर सभी की नजरें होंगी. विधायकों की वापसी के बाद सीएम अशोक गहलोत ने उन्हें भरोसा दिलाया था कि उनकी मांगों को सुना जाएगा और हल निकाला जाएगा. जो भी दिक्कतें होंगी उन्हें दूर किया जाएगा.


कांग्रेस के निशाने पर फेसबुक-व्हाट्सएप, भारत मे नफरत फैलाने के खुलासे की जेपीसी जांच की मांग