UP Election 2022: यूपी चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल को दी ये बड़ी जिम्मेदारी
UP Election 2022: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को कांग्रेस ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए सीनियर पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. सीएम ने ट्वीट करते हुए कहा कि ये बड़ी जिम्मेदारी है.
UP Election 2022: कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhpesh Baghel) को शनिवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बघेल को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया.
भूपेश बघेल बोले- ये बड़ी जिम्मेदारी है
इस पर भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए कहा, “माननीय राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी जी ने उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मुझे पर्यवेक्षक होने का निर्देश दिया है. बड़ी ज़िम्मेदारी है. पूरा प्रयास रहेगा कि शीर्ष नेतृत्व की उम्मीदों पर खरा उतर सकूं. परिवर्तन का संकल्प, कांग्रेस ही विकल्प.”
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी जी ने उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मुझे पर्यवेक्षक होने का निर्देश दिया है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 2, 2021
बड़ी ज़िम्मेदारी है। पूरा प्रयास रहेगा कि शीर्ष नेतृत्व की उम्मीदों पर खरा उतर सकूं।
परिवर्तन का संकल्प, कांग्रेस ही विकल्प pic.twitter.com/JpNqqCdcP9
कुछ महीने पहले बघेल ने असम विधानसभा चुनाव के लिए भी इसी जिम्मेदारी का निर्वहन किया था, हालांकि उस चुनाव में कांग्रेस नीत गठबंधन को हार का सामना करना पड़ा. छत्तीसगढ़ में नेतृत्व परविर्तन को लेकर चल रही चर्चा के बीच बघेल की इस नियुक्ति को महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
उत्तर प्रदेश में अगले साल फरवरी-मार्च में विधानसभा चुनाव होने हैं. प्रियंका गांधी वाद्रा यूपी कांग्रेस में कांग्रेस की प्रभारी हैं. उधर, कांग्रेस ने नीरज पांडेय को एनएसयूआई की छत्तीसगढ़ इकाई और मंजुल त्रिपाठी को मध्य प्रदेश इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया.
Chhattisgarh Politics: सीएम भूपेश बघेल बोले- छत्तीसगढ़ कभी पंजाब नहीं बन सकता
Punjab Politics: राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का जिक्र करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कही ये बात