Congress CWC: कुमारी शैलजा और अभिषेक मनु सिंघवी CWC के सदस्य बनाए गए, अजय कुमार लल्लू को मिला ये पद
Congress Appoints CWC Members: कांग्रेस ने अभिषेक मनु सिंघवी और कुमारी सैलजा को कांग्रेस वर्किंग कमेटी का सदस्य चुना है. सोनिया गांधी ने इसके अलावा अजय कुमार और सुब्बारामी को भी जिम्मेदारी दी है.
Congress Working Committee: कांग्रेस (Congress) ने कार्य समति के सदस्यों की घोषणा कर दी है. कांग्रेस ने कार्य समिति की बैठक में नये सदस्यों को शामिल किया है. पार्टी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा (Kumari Selja) और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी (Abhishek Manu Singhvi) को कांग्रेस कार्य समिति (CWC) का सदस्य बनाया है. इसके साथ ही कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu) को कार्य समिति का विशेष आमंत्रित सदस्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री टी सुब्बारामी रेड्डी (T Subbarami Reddy) को स्थायी आमंत्रित सदस्य बनाया है.
पार्टी के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल की ओर से गुरुवार को जारी एक बयान में इन नियुक्तियों की जानकारी दी. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ये नियुक्तियां की हैं. सोनिया गांधी की करीबी माने जाने वाली सैलजा कुछ सप्ताह पहले तक हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष थीं.
Congress appoints Kumari Selja & Abhishek Manu Singhvi as members of the Congress Working Committee while T Subbarami Reddy appointed as permanent invitee & Ajay Kumar Lallu as a special invitee in the CWC pic.twitter.com/84QvDWXVj1
— ANI (@ANI) June 23, 2022
सिंघवी (Abhishek Manu Singhvi) एक वकील होने के साथ ही पिछले कई सालों से कांग्रेस के प्रवक्ता (Congress Spokesperson) की भूमिका निभा रहे हैं. वो राज्यसभा सदस्य भी हैं. हरियाणा (Haryana) से कुलदीप बिश्नोई सीडब्ल्यूसी के विशेष आमंत्रित सदस्य थे, लेकिन बगावत के कारण उन्हें बीते दिनों सभी पदों से हटा दिया गया था.
ये भी पढ़ें: MP Urban Body Election 2022: बीजेपी-कांग्रेस की जीत की राह में कहीं रोड़ा न बन जाएं बागी, ऐसे निपटेंगे दोनों दल