चुनावी राज्यों के लिए कांग्रेस ने नियुक्त किए पर्यवेक्षक, डीके शिवकुमार समेत इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी
Congress Observers: चुनावी राज्य छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना का रिजल्ट आने से पहले ही कांग्रेस एक्शन में आ गई है.
Congress Appoints Observers: चुनावी राज्य छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना के रिजल्ट से पहले ही कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक के लिए शनिवार (12 नवंबर) को पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए हैं.
राजस्थान में पर्यवक्षेक की जिम्मेदारी भूपेंद्र सिंह हुड्डा, मधुसूदन मिस्त्री, मुकुल वास्निक और शकील अहमद खान को दी गई है. वहीं तेलंगाना में जिम्मेदारी कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार, दीपा दासमुंशी, डॉ. अजॉय कुमार, के मुरलीधरन और केजे जॉर्ज को दी गई है.
Congress appoints Observers to coordinate the meetings of the Congress Legislature Party in Rajasthan, Telangana, Madhya Pradesh, and Chhattisgarh ahead of assembly election results in these states tomorrow. pic.twitter.com/zkqAi7phKa
— Press Trust of India (@PTI_News) December 2, 2023
छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में किसे जिम्मेदारी दी गई?
कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में पर्यवक्षेक के तौर पर अजय माकन, रमेश चेन्निथला और प्रीतम सिंह को नियुक्त किया है. वहीं इसके अलावा मध्य प्रदेश में पार्टी ने कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी, पृथ्वीराज चव्हाण, राजीव शुक्ला और चंद्रकांत हंडोरे को जिम्मेदारी सौंपी है.
अजय मकान ने क्या कहा?
कांग्रेस नेता अजय मकान ने इस बीच रायपुर में कहा कि हमारी ही जीत होगी. उन्होंने कहा, ''कल वोटों की गिनती है. कांग्रेस की बढ़त बीजेपी पर 10 फीसदी से ज्यादा होगी. ये ही कारण है कि सभी एग्जिट पोल कांग्रेस को जिता रहे हैं.''
#WATCH | Raipur, Chhattisgarh: Congress leader Ajay Maken says "The counting is tomorrow and we are completely assured... The Congress will lead the BJP in double digits... It is our analysis that our vote share would be 10% more than the BJP..." pic.twitter.com/LDG2R5zKT9
— ANI (@ANI) December 2, 2023
पर्यवक्षेक की नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब न्यूज एजेंसी पीटीआई ने कांग्रेस के सूत्रों के हवाले से बताया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ डिजिटल बैठक की और उन्हें सतर्क रहने को कहा.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल और राजस्थान में अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार है. वहीं मध्य प्रदेश में बीजेपी तो तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति सत्ता पर काबिज है.