नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो चुकी है. टीकाकरण अभियान के पहले दिन देश में करीब दो लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई है. हालांकि अब कांग्रेस की ओर से कोरोना वैक्सीन को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा गया है.


कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला की ओर से केंद्र सरकार पर हमला बोला गया है. उन्होंने पूछा है कि सरकार बताए कि क्या पूरे देश के लिए वैक्सीन मुफ्त होगी? कितने लोगों को मुफ्त में वैक्सीन लगेगी? वहीं सुरजेवाला ने कहा है कि टीकाकरण एक जनसेवा है, राजनीतिक अवसरवादिता नहीं. टीकाकरण आपदा में अवसर नहीं है.



कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ''नि:शुल्क कोरोना वैक्सीन किसे मिलेगी? कितने लोगों को नि:शुल्क कोराना वैक्सीन दी जाएगी? जनता को निशुल्क कोरोना वैक्सीन कहां से मिलेगी? इन सवालों के जवाब सरकार को देने चाहिए. सीरम इंस्टीट्यूट भारत सरकार को 200 रु./खुराक की दर से दे वैक्सीन रही है. एस्ट्राजेनेका ने वैक्सीन ‘बिना कोई मुनाफा कमाए’देने का वादा किया है. बेल्जियम मंत्री, ऐवा डे ब्लीकर के अनुसार, उनके लिए एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की कीमत 1.78 यूरो (2.18 अमेरिकी डॉलर) यानि 158 रु. है.''


उन्होंने कहा, ''आज से पहले वैक्सीन को प्रचार या स्टंट का माध्यम कभी नहीं बनाया गया. ये याद रखना चाहिए कि टीकाकरण एक जनसेवा है. ये राजनीतिक या अवसरवादिता का मौका नहीं है. ये आपदा में अवसर नहीं हो सकता है.''


बिहार: ममता बनर्जी और टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी पर केस दर्ज, लगा ये आरोप
BJP ने ममता के 41 विधायकों को अपने संपर्क में बताया, TMC बोली- भाजपा के 7 सांसद पाला बदलने को तैयार