'कांग्रेस की हताशा के चरम पर, मोदी जी की इमेज से पार्टी परेशान'- पवन खेड़ा के बयान पर BJP का पलटवार
BJP On Congress: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता व सांसद मनोज तिवारी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी पीएम मोदी के बढ़ते शौर्य से कांग्रेस हताशा के चरम पर आ पहुंची है.
Manoj Tiwari On Congress: कांग्रेस (Congress) नेता पवन खेड़ा (Pawan Khera) के पीएम मोदी पर दिए विवादित बयान को लेकर बीजेपी ने कड़ा वार किया है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता व सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने कहा, 'हम इसका जवाब समय आने पर देंगे.'
मनोज तिवारी ने कहा, "पीएम मोदी के बढ़ते शौर्य से कांग्रेस हताशा के चरम पर आ पहुंची है. पवन खेड़ा जैसे लोग पीएम मोदी को गाली देते हैं. उनके परिवार को गाली देते हैं. उन्हें ये ठीक लगता है तो ठीक है... हम इसका जवाब समय आने पर देंगे." मनोज तिवारी ने कहा, "मैं जल्द छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर आ रहा हूं. वहां कांग्रेस की सरकार को हटाने के लिए लोग बेताब बैठे हैं. प्रदेशभर में खनन माफिया की लूट मची हुई है. कानून व्यवस्था जैसी कोई चीज ही नहीं है." मनोज तिवारी ने ये तक कहा, "सरकार अगर अपराधियों का साथ देगी उनका सपोर्ट करेगी तो एजेंसियों द्वारा उन्हें सजा तो जरूर मिलेगी."
दरअसल, छत्तीसगढ़ में कोयला घोटाले को लेकर आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी की है.
जगदीश टाइटलर को लेकर गौरव भाटिया बोले....
इससे पहले बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया (Gaurav Bhatia) ने 1984 सिख दंगों में आरोपित और पूर्व सासंद जगदीश टाइटलर (Jagdish Tytler) के अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के 61 सदस्यों की लिस्ट में शामिल किए जाने पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, "सिख दंगों में जिसने सबसे ज्यादा भूमिका निभाई उसे पार्टी ने एआईसीसी का मेंबर बना दिया. जगदीश टाइटलर जैसे लोग इस देश के आरोपी है." भाटिया ने कांग्रेस से सवाल करते हुए ये भी पूछा, मुजरिम को एआईसीसी का मेंबर बनाकर क्या साबित करना चाहती है कांग्रेस? पार्टी का अचली चरित्र देश में दंगे करवाना ही है.
यह भी पढ़ें.