ED Investigation With Rahul: नेशनल हेराल्ड केस (National Heral Case) में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) के साथ लंबी पूछताछ की है. अभी ये पूछताछ पूरी नहीं हुई है राहुल गांधी आज फिर ईडी के दफ्तर (ED Office) जाएंगे और उनसे पूछताछ की जाएगी. इस मामले पर कांग्रेस नेता (Congress Leaders) भड़क गए हैं. राहुल गांधी के साथ रात करीब 12 बजे तक 10 घंटे की लंबी पूछताछ हुई है. इसके साथ ही राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ का कांग्रेस ने विरोध (Congress Protest) किया और सड़कों पर उतर आई. इस मामले को लेकर कांग्रेस ने दावा किया है विरोध प्रदर्शन के दौरान उसके कई नेता घायल भी हुए हैं.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि कांग्रेस आज फिर सड़कों पर उतरेगी और इसका विरोध करेगी. तो वहीं दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि राजनीतिक एजेंडे के तहत राहुल गांधी को परेशान किया जा रहा है. तो वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि प्रजातंत्र को कुचलने की कोशिश को कामयाब नहीं होने देंगे.
आइए जानते हैं कांग्रेस के नेताओं ने क्या क्या कहा-
अशोक गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने कहा है कि भगवान ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने का मौका दिया लेकिन इसका गलत इस्तेमाल न करें. सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स वालों से देश की जनता के साथ ऐसा व्यवहार मत करवाओ नहीं तो देश आपको भी नहीं बख्शेगा. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस आज फिर सड़कों पर उतरेगी. कानून सभी लोगों के लिए बराबर है लेकिन रात के 12 बजे तक सवाल पूछताछ करना गलत है. जहां खरबों की मनी लॉन्डरिंग हो जाती है और अपराध हो जाते हैं वे नहीं पूछते.
दीपेंद्र हुड्डा
तो वहीं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे और कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि जिस तरह से ईडी इस मामले को हैंडल कर रही है औऱ जितने घंटों तक राहुल गांधी के साथ पूछताछ हुई है उससे इस मामले में राजनीतिक प्रतिशोध के तहत तैयार किए गए एजेंडे की बू आ रही है. इस तरह के एक्शन पर राहुल गांधी और कांग्रेस क आवाज को दबाया नहीं जा सकता है.
भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि आज हमारा देश एक ऐसे कठिन दौर से गुजर रहा है, जिसमें बीजेपी के सत्ताधारी आम जनता के अधिकारों का हनन कर रहे हैं. हम आपसे वादा करते हैं कि तानाशाहों द्वारा प्रजातंत्र को कुचलने की ये कोशिश को कभी कामयाब नहीं होने देंगे.
रणदीप सिंह सुरजेवाला
वहीं रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार का षडयंत्रकारी तानाबाना सुबह से ही दुष्प्रचार करने में लगा है. अगर ईडी की कार्रवाई गोपनीय है और न्यायिक प्रक्रिया का हिस्सा है तो राहुल गांधी से पूछे जाने वाले सवाल मीडिया में लीक कैसे हो रहे हैं. मोदी सरकार मीडिया में इन्हें लीक कर रही है. दवाब डालकर खबरें चलवाई जा रही हैं.
महात्मा गांधी से राहुल गांधी की तुलना
इस मामले पर कांग्रेस (Congress) के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल (Twitter Handle) पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की तुलना महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) से कर दी गई. दरअसल कांग्रेस ने एक ट्विट किया है जिसमें महात्मा गांधी और राहुल गांधी दोनों की फोटो (Photo) लगी हैं और कैप्शन (Caption) दिया है तानाशाह सरकार को ये बात समझ लेनी चाहिए कि सच की आवाज (Voice Of Truth) को दबाया नहीं जा सकता है. हम गांधी हैं...सच और न्याय के लिए संघर्ष ही हमारी पहचान है. सच की आवाज न तब दबी थी और न अब दबेगी.
ये भी पढ़ें: National Herald Case: राहुल गांधी से करीब 10 घंटे तक हुई पूछताछ, ED ने आज फिर बुलाया