नई दिल्ली: देश के जांबाज विंग कमांडर अभिनंनद सकुशल स्वदेश लौट आएं है. 1 मार्च को वह 2 दिन पाकिस्तान की हिरासत में रहने के बाद भारत लौटे. उनकी वतन वापसी पर पूरा देश उनके स्वागत में पलके बिछाए खड़ा रहा. सरकार और विपक्ष सबने उनका स्वागत किया. इधर अभिनंनदन की वतन वापसी हो रही थी तो उधर पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद से लड़ते हुए 5 जवान और शहीद हो गए. 5 जवानों के शहादत के बाद विपक्ष ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है.
जवानों की सङादत को लेकर विपक्ष ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ''पांच शहीदों का ये बलिदान,
नतमस्तक हैं हिंदुस्तान. कुपवाड़ा में आतंकियों से लोहा ले क़ुर्बानी देने वाले सेना-CRPF-J&K पुलिस के रणबांकुरो की शहादत को शत शत नमन. मोदी जी, क़ुर्बानियों व शहादतों का ये सिलसिला कब तक? आतंक के ख़िलाफ़ आपकी निर्णायक कार्रवाई कब होगी?''.
वहीं राष्ट्रीय जनता दल के ट्विटर हैंडल पर भी 5 जवानों के शहादत की बात करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा गया है. RJD के ट्विटर पर लिखा है, "कल फिर एक सीआरपीएफ़ अधिकारी सहित पांच जवान शहीद हो गये. "आप मगर निश्चिन्त रहिये.ये सब मोदी का पायलट_प्रोजेक्ट है. शहीदों के शव वोटों के लिये बेच ले, फिर बदला लेगा, ज़रूर !".
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, ''आज विंग कमांडर अभिनंदन के परिवार बल्कि सारे देश को बेहद ख़ुशी होगी कि वो वापस आ गए. लेकिन बहुत अफ़सोस है कि आज फिर 4 वीर जवान कश्मीर में शहीद हो गए हैं. रोज़ हमारे सैनिक शहीद हो रहे हैं और सरकार ने अब साबित कर दिया है कि कश्मीर में वह स्थिरता और मज़बूती नहीं ला पा रही है.''
वहीं बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने अभिनंनदन के वतन वापसी का स्वागत किया. उन्होंने लिखा, ''पाक कब्जे से विंग कमाण्डर अभिनन्दन की सकुशल वतन वापसी का दिली स्वागत. इससे जनता में संतोष व तनाव में कमी स्वाभाविक. पर बदलते माहौल में भारत को सुरक्षा-सम्मान व पड़ोसी देशों के साथ रिश्तों पर दीर्घकालीन, विश्वसनीय व मज़बूत नीति बनाने व उसी के हिसाब से पूरी तैयारी की जरूरत.
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी अभिनंदन का स्वागत करते हुए लिखा, ''अभिनंनदन स्वागत, स्वीट होम स्वीट''.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में शुक्रवार सुबह से चल रहे मुठभेड़ में 5 जवान शहीद हो गए. मुठभेड़ में एक सेना के, दो सीआरपीएफ के और दो जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान शहीद हुए हैं. इस दौरान एक नागरिक की भी मौत हो गई. मुठभेड़ में सेना के सात और सीआरपीएफ के दो जवान घायल हुए हैं. अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को सुबह कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा के बाबागुंड इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था. उन्होंने बताया कि तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की.