Corona Death: कोरोना से मौत को लेकर WHO रिपोर्ट के बाद कांग्रेस का केन्द्र पर हमला, कहा- जनता ने लाशों को गंगा में तैरते देखा
Congress On Corona Death: कांग्रेस ने कोरोना से मरने वालों के आकंड़ों पर सवाल करते हुए कहा, 'आप किसी का डाटा स्वीकार करें ना करें देश की जनता ने गंगा में लाशों को तैरते देखा है.'
![Corona Death: कोरोना से मौत को लेकर WHO रिपोर्ट के बाद कांग्रेस का केन्द्र पर हमला, कहा- जनता ने लाशों को गंगा में तैरते देखा Congress attacked the center after the WHO report regarding the death from Corona death ann Corona Death: कोरोना से मौत को लेकर WHO रिपोर्ट के बाद कांग्रेस का केन्द्र पर हमला, कहा- जनता ने लाशों को गंगा में तैरते देखा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/06/de8fa4620bbbf55bd5e2d9c3726baf9d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Congress On Corona Death: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के दिये एक बयान ने भारत में खलबली मचा दी है. WHO ने दावा किया है कि भारत में कोरोना से करीब 47 लाख लोगों की मौत हुई है, जबकि सरकार का कहना है कि इससे अब तक सिर्फ पांच लाख 20 हजार मौतें ही दर्ज हुई हैं. वहीं, डब्लूएचओ के इस बयान के बाद विपक्ष भी केंद्र को घेरते हुए सवाल और आरोप लगा रहा है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने आकंड़ों पर सवाल करते हुए कहा, "आप किसी का डाटा स्वीकार करें ना करें देश की जनता ने गंगा में लाशों को तैरते देखा है."
![Corona Death: कोरोना से मौत को लेकर WHO रिपोर्ट के बाद कांग्रेस का केन्द्र पर हमला, कहा- जनता ने लाशों को गंगा में तैरते देखा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/04/95fa490eff7d1c1c68f8032d67b62fed_original.jpg)
नुकसान भरपाई बचाने के लिए ऐसा किया जा रहा है?
गौरव वल्लभ ने कहा कि, डेढ़ करोड़ लोगों की जान दुनिया में गई उसमें से हर तीसरा आदमी हिंदुस्तान का है. देश के बड़े शहरों में लोग ऑक्सीजन की कमी से मर रहे थे. हमारा सवाल है, मोदी जी आपने दुनिया के सामने देश की इज्जत को तार-तार क्यों किया? कोवीड कमीशन क्यों स्थापित नहीं किया जाता है? क्या नुकसान भरपाई बचाने के लिए ऐसा किया जा रहा है? उन्होंने कहा कि, भारत सरकार सभी मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपए दें और कोविड कमीशन बनाई जाए.
यह भी पढ़ें.
दिल्ली में NDMC ने अवैध मांस की दुकानों पर लागतार दूसरे दिन की कार्रवाई, 22 दुकानें सील
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)