Congress targets Amit Malviya: संघ परिवार के नेता शांतनु सिन्हा ने BJP IT Cell चीफ अमित मालवीय पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं.  उन्होंने सोशल मीडिया पर अमित मालवीय पर महिलाओं के साथ यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. 


इस आरोपों पर अब कांग्रेस हमलावर हो गई हैं. कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने अमित मालवीय पर निशाना साधा है और कहा हैं कि महिला आयोग ने क्यों अभी तक इस मामले का संज्ञान नहीं लिया है.  


कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने साधा बीजेपी पर निशाना 


इस मामले को लेकर सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि बंगाल बीजेपी के नेता राहुल सिन्हा के भाई शांतनु सिन्हा आरोप लगाया कि होटल से लेकर बीजेपी दफ्तर में अमित मालवीय महिलाओं का यौन शोषण करते हैं. बीजेपी की IT सेल क्या दरिंदों से भरी हुई है? शांतनु सिन्हा एबीवीपी, आरएसएस के पदाधिकारी हैं. 


उन्होंने कहा,'NDA गठबंधन की सरकार और नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बने 24 घंटे भी नहीं हुए कि BJP के लोगों के काले कारनामों ने एक बार फिर सिर शर्म से झुका दिया है. शांतनु सिन्हा का कहना है कि अमित मालवीय बंगाल के फाइव स्टार होटलों में और BJP दफ्तर में महिलाओं का यौन शोषण करता है. BJP नेताओं में महिलाओं की आपूर्ति करने की होड़ लगी हुई है.


बीजेपी पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने कहा, ' इतने गंभीर आरोप पर बीजेपी ना एक शब्द बोल रही है ना ही कोई कार्रवाई कर रही है.जब आरोपी का संरक्षण किया जा रहा है तब पीएम मोदी किस मुंह से महिलाओं की बात करते हैं?'


यह भी पढ़ें: Narendra Modi Cabinet Meeting: मोदी कैबिनेट की आज हो सकती है पहली बैठक, Modi 3.0 में 72 मंत्री, इनमें से 33 नए चेहरे


राष्ट्रीय महिला आयोग पर लगाए आरोप


उन्हों आगे कहा, ' इतने गंभीर आरोप के मद्देनजर कांग्रेस की मांग है कि निष्पक्ष जांच हो, सच सामने आए और तब तक अमित मालवीय को पद से हटाया जाए. राष्ट्रीय महिला आयोग इस मामले का स्वतः संज्ञान क्यों नहीं लेता है?