Modi Ka Parivar: बीजेपी के कैंपेन पर कांग्रेस का वार, अजय मिश्रा टेनी और बृजभूषण सिंह को बताया पीएम मोदी का असली परिवार
Congress Vs BJP: बीजेपी ने 'इंडिया' गठबंधन की ओर से घेरे जाने पर ‘मोदी का परिवार’ अभियान शुरू किया है. अब कांग्रेस नेताओं ने अजय मिश्रा टेनी और बृजभूषण सिंह को पीएम मोदी असली परिवार बताया है.

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने बीजेपी की ओर से सोशल मीडिया मंचों पर ‘मोदी का परिवार’ अभियान शुरू किए जाने के बाद सोमवार (4 मार्च) को दावा किया कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (I.N.D.I.A.) के निरंतर बढ़ने से बीजेपी के नेता परेशान हो गए हैं.
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह आरोप भी लगाया कि बीजेपी सांसद अजय मिश्रा टेनी और बृजभूषण शरण सिंह प्रधानमंत्री मोदी का ‘असली परिवार’ हैं.
बीजेपी ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ‘अपना परिवार’ न होने को लेकर कटाक्ष किए जाने के अगले दिन सोशल मीडिया पर ‘मोदी का परिवार’ अभियान शुरू कर दिया.
इस अभियान के तहत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई नेताओं ने अपने ‘एक्स’ प्रोफाइल पर अपने नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ लिखा.
क्या बोले कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश?
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बीजेपी सांसदों अजय मिश्रा और बृजभूषण शरण सिंह के ‘एक्स’ प्रोफाइल का स्क्रीन शॉट साझा करते हुए पोस्ट किया, ‘‘किसानों की हत्या, महिलाओं पर अत्याचार, यही है मोदी का असली परिवार!’’
इंडिया गठबंधन बढ़ रहा है- केसी वेणुगोपाल
इस बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आपने देखा होगा कि पटना में कल (जनविश्वास रैली में) जनता में कितना उत्साह था. हर दिन ‘इंडिया’ गठबंधन बढ़ रहा है और इसलिए बीजेपी के नेता परेशान हैं.’’
कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने बृजभूषण शरण सिंह के ‘एक्स’ प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए कटाक्ष किया, ‘‘मोदी का परिवार बृजभूषण शरण सिंह का स्वागत करता है.’’ बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के ‘चौकीदार चोर है’ के नारे के जवाब में बीजेपी ने ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान चलाया था.
यह भी पढ़ें- लालू यादव के हमलों पर प्रधानमंत्री का पलटवार, बीजेपी ने शुरू किया कैंपेन, नाम रखा- मैं भी हूं मोदी का परिवार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

