नई दिल्ली: कांग्रेस ने पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार छठे दिन बढ़ने को लेकर आज नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि ‘जनता त्रस्त है, लेकिन सरकार मस्त’ है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘‘पेट्रोल-डीज़ल के दाम लगातार छठे दिन बढ़े. पेट्रोल एक रुपये और डीज़ल 77 पैसे महंगा हुआ. यह आम आदमी की जेब पर डाका डालने वाली मोदी सरकार के लिये आम बात हो गयी है.’’
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘जनता त्रस्त है, लेकिन मोदी सरकार मस्त है.’’ सुरजेवाला ने आने वाले लोकसभा चुनाव की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘अब कुछ ही महीनों की बात है. महंगाई की काली रात के बाद फिर नयी शुरुआत होगी.’’
सुरजेवाला ने ट्वीट कर लिखा, "पेट्रोल-डीज़ल के दाम लगातार छठे दिन बढ़े. पेट्रोल 1 रुपए और डीज़ल 77 पैसे महंगा हो गया. यह आम आदमी की जेब पर डाका डालने वाली मोदी सरकार के लिये आम बात हो गयी है." वो आगे लिखते हैं, "जनता त्रस्त, बचत पस्त पर मोदी सरकार मस्त!" आम चुनाव में अपनी वापसी की उम्मीद की ओर इशारा करते हुए उन्होंने लिखा, "अब कुछ ही महीनों की बात है, महँगाई की काली रात के बाद, फिर नयी शुरुआत है!"