छोटे बच्चे के साथ ट्रक पर चढ़ते मजदूर की दर्दनाक तस्वीर वायरल, अब कांग्रेस ने पीएम मोदी से पूछे ये चुभते सवाल
सोशल मीडिया पर मजबूर मजदूरों की हर दिन ऐसी तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिन्हें देखकर आंख भर आती हैं.तस्वीर में एक आदमी अपने छोटे बच्चे को एक हाथ से पकड़कर चढ़ रहा है. आदमियों के अलावा औरतें भी नंगे पैर ट्रक पर चढ़ती नज़र आ रही हैं.
नई दिल्ली: देश में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है. कोरोना वायरस न फैले इसके लिए करीब डेढ़ महीने से देश में लॉकडाउन जारी है. इन सबके बीच सबसे ज्यादा मुसीबतों का पहाड़ प्रवासी मजदूरों पर टूटा है. वो मजदूर जो अपना घर-बार छोड़कर सैकड़ों किलोमीटर दूर काम की तलाश में अपने परिवार का पेट पालने के लिए अंजान शहर में आए थे. इन्हीं मजदूरों की मजबूरियों को लेकर अब पूरा विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर है.
भावुक कर देती है वायरल तस्वीर
सोशल मीडिया पर मजबूर मजदूरों की हर दिन ऐसी तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिन्हें देखकर आंख भर आती हैं. एक ऐसी ही तस्वीर इन दिनों तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में कुछ मजदूर एक ट्रक पर चढ़ते नज़र आ रहे हैं. तस्वीर में एक आदमी अपने छोटे बच्चे को एक हाथ से पकड़कर चढ़ रहा है. आदमियों के अलावा औरतें भी नंगे पैर ट्रक पर चढ़ती नज़र आ रही हैं. इस तस्वीर को लेकर अब कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर तंज कसा है.
सुरजेवाला ने क्या ट्वीट किया है?
रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया है, ‘’मोदी जी, इन्हीं को जहाज़ में बिठाने का सपना बेचा था ना!’’
मोदी जी,
इन्हीं को जहाज़ में बिठाने का सपना बेचा था ना! pic.twitter.com/QpABJiLh4Q — Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) May 12, 2020
एक अन्य ट्वीट में सुरजेवाला ने लिखा है, ‘’मोदी जी, इन चप्पल वाले भारतीय श्रमिक भाईयों के लिए ‘बंदे भारत’ क्यों नहीं? आपकी संवेदनहीनता से करोड़ों श्रमिक असहाय महसूस कर रहे हैं! आज 8 बजे तो इनके बारे बताइये’’ बता दें कि पीएम मोदी आज रात 8 बजे एक बार फिर देश को संबोधित करेंगे.
दर्दनाक हादसों के शिकार भी हो रहे हैं मजदूर बता दें कि लॉकडाउन लागू होने के बाद से अलग अलग राज्यों से प्रवासी मजदूर अपने घर जा रहे हैं. कोई साईकिल से हजारों किलोमीटर की यात्रा कर रहा है तो कोई पैदल ही परिवार के साथ घर के लिए निकल गया. कई मजदूर भूखे प्यासे ही सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय कर रहे हैं. हाल ही में औरंगाबाद समेत कई जगहों पर मजदूरों के साथ कई दर्दनाक हादसे भी हुए हैं. यह भी पढ़ें- Coronavirus: रेल के बाद अब दिल्ली में मेट्रो शुरू करने की तैयारी? डीएमआरसी ने दिया संकेत विशेष सीरीज़: जनता पूछ रही सवाल, सरकार के वो कौन से होंगे कदम जो हालात लेंगे संभाल?मोदी जी,
इन चप्पल वाले भारतीय श्रमिक भाईयों के लिए ‘बंदे भारत’ क्यों नहीं ? आपकी संवेदनहीनता से करोड़ों श्रमिक असहाय महसूस कर रहे हैं ! आज 8 बजे तो इनके बारे बताइये।#MigrantWorkers #MigrantsOnTheRoad pic.twitter.com/63mXQXwZR9 — Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) May 12, 2020