नई दिल्ली: कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उनके उपवास को लेकर निशाना साधा है. कांग्रेस ने कहा है कि जिन राज्यों में बीजेपी सत्ता में है, वहां महिलाओं के खिलाफ हिंसा हो रही है. लेकिन पीएम मोदी बोलने के बजाय उपवास पर बैठे हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि मोदी जी उत्तर प्रदेश के उन्नाव और जम्मू-कश्मीर के कठुआ में रेप की घटनाओं पर चुप हैं."
बता दें कि संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण हंगामे की भेंट चढ़ जाने के खिलाफ पीएम मोदी एक दिवसीय उपवास पर हैं. इसपर निशाना साधते हुए सिब्बल ने कहा, "आप दुष्र्कम की घटनाओं के खिलाफ क्यों उपवास नहीं रखते? लोगों को यह क्यों नहीं बताते कि दुष्कर्म की घटनाओं से आपको बुरा लगा है, इसलिए आपने उपवास रखा हुआ है."
उन्नाव रेप: HC में योगी सरकार ने कहा- सबूत नहीं है इसलिए गिरफ्तारी नहीं, कल दो बजे फैसला सुनाएगी कोर्ट
अमित शाह ने अपने ब्लॉग पर साधा कांग्रेस पर निशाना
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पीएम नरेंद्र मोदी के उपवास को लेकर आज कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने ब्लॉग पर लिखा है, ‘’जिस तरह से संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में कांग्रेस ने माहौल खराब किया और पूरे सत्र में बाधा पहुंचाई उसके लिए लोकतंत्र की जनता कभी माफ नहीं करेगी.’’
अमित शाह ने आगे लिखा, ‘’विपक्ष का यह गैर जिम्मेदाराना रवैय्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा गरीब कल्याण और देश के सर्वागीण विकास के प्रयास में अवरोध पैदा करने वाला है, सारा देश कांग्रेस के इस राग को सुन रहा है. सदन शुरू नहीं हुआ कि हंगामा होने लगा. पहले सदन के बाहर हंगामा, फिर सदन के अंदर हंगामा. आशय साफ है कि हंगामा करने के मकसद से ही वे सदन में आते थे और शुरू होते ही हंगामा करने लगते. कांग्रेस का जनकल्याण से कोई लेना देना नहीं बल्कि उनका उद्देश्य संसद के बाहर हंगामा करके बिखराव और अस्थिरता की राजनीति करना है.’’
वीडियो देखें-