नई दिल्ली: कर्नाटक चुनाव प्रचार के बीच कांग्रेस ने एक बार फिर रोजगार के मसले पर सीधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. मुख्य विपक्षी पार्टी ने कहा कि पीएम मोदी अपनी नाकामी को कामयाबी के तौर पर पेश कर रहे हैं. पीएम बताएं सरकार के चार साल हो गए, 8 करोड़ रोजगार कहां हैं?


कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा, ''सरकार अपनी नाकामी को उपलब्धि के तौर पर पेश करने की कोशिश कर रही है. सबसे ज्यादा 15 से 19 साल के लोगों का रोजगार 20 प्रतिशत से घटकर 9 प्रतिशत हो गया. 20 से 24 साल के उम्र के लोगों का रोजगार सात प्रतिशत घटा, नोटबंदी के बाद महिलाओं के रोजगार का औसत 16 से घटकर 12 प्रतिशत हो गया.''


उन्होंने कहा, ''वक्त आ गया है अब पीएम मोदी अपनी कामयाबी और नाकामी का हिसाब दें. लोगों को बताएं कि चार साल में आठ करोड़ रोजगार का क्या हुआ जो वादा किया था.''


'पान दुकान की नहीं रोजगार की बात करें'
पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने कहा, ''त्रिपुरा के सीएम पान दुकान और पीएम मोदी पकौड़ा तलने की बात करते हैं. हम ये नहीं कहते कि ये काम गलत हैं. लेकिन ये वो नहीं जो उन्होंने युवाओं से वादा किया था.''


आपको बता दें कि त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने पिछले दिनों कहा था कि युवा सरकारी नौकरी के लिए नेताओं के पीछे भागने की जगह पान की दुकान खोलें. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार के मसले पर मुद्रा योजना की तारीफ की थी और पकौड़ा का जिक्र किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा था कि जो लोग पकौड़ा बेचकर रोजाना 200 रुपये कमा रहे हैं, उन्हें रोजगार संपन्न मना जा सकता है.


विपक्ष का दावा है कि मोदी सरकार रोजगार देने में पूरी तरह विफल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था. कांग्रेस का कहना है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी और नरेंद्र मोदी सरकार की 'नौकरियां पैदा करने में अक्षमता' होगी.