Jairam Ramesh On Adani Group Controversy: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अडानी पिछले कुछ समय से कांग्रेस के निशाने पर हैं. कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अक्सर उनको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते रहते हैं. अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद से गौतम अडानी की नेटवर्थ में लगातार गिरावट आ रही है. इसको लेकर कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. 


कांग्रेस का आरोप है कि मोदी सरकार की मेहरबानी से ही अडानी की संपत्ति में बढोतरी हुई थी. अब कांग्रेस पार्टी ने इस मामले में हर रोज तीन सवालों की एक सीरीज शुरू की है. इसे नाम दिया है- 'हम अडानी के हैं कौन?' कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. 


कांग्रेस ने शुरू की सवालों की सीरीज


जयराम रमेश ने अपने ट्वीट में लिखा, "अडानी महामेगा घोटाले पर प्रधानमंत्री की चुप्पी ने हमें 'हम अडानी के हैं कौन' श्रृंखला शुरू करने के लिए मजबूर कर दिया है. हम आज से रोजाना 3 सवाल पीएम से करेंगे." इसी के साथ उन्होंने अपने तीन सवाल पूछे हैं. इसमें उन्होंने पहला सवाल गौतम अडानी के भाई विनोद अडानी से संबंधित किया. दूसरे सवाल में उन्होंने पूछा कि गौतम अडानी पर ED, सीबीआई और इनकम टैक्स की ओर से क्या कार्रवाई की गई है?


 






सरकार पर जयराम रमेश का तंज


इससे पहले जयराम रमेश ने एक ट्वीट करके कहा था, "संसद एक और दिन के लिए स्थगित हो गई क्योंकि विपक्ष पीएम से जुड़े अडानी मुद्दे पर जेपीसी की मांग कर रहा है, जो करोड़ों भारतीयों की बचत पर कहर ढा रहा है. वहीं मोदी सरकार का कहना है कि सांसद जनता के पैसे बर्बाद कर रहे हैं. पिछले कुछ वर्षों में करोड़ों लोगों का क्या नुकसान हुआ है?"  


अडानी संकट पर सरकार का जवाब


अडानी संकट पर सरकार की तरफ से पहला बयान. वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा, "इस पर एजेंसियां काम कर रही हैं. रेगुलेटर आरबीआई स्वतंत्र है और उन पर निर्भर करता है वो क्या निर्णय लेते हैं." उन्होंने कहा, "बाजारों को विनियमित और प्रमुख स्थिति में रखने के लिए, सेबी प्राधिकरण है और उस प्रमुख स्थिति को अक्षुण्ण रखने के लिए उसके पास साधन है. अडानी समूह के मेल्टडाउन ने देश के मैक्रोइकॉनॉमिक फंडामेंटल या इसकी प्रतिष्ठा को प्रभावित नहीं किया है."


ये भी पढ़ें-Jaipur Mahakhel: 'खेल के मैदान से कभी कोई खिलाड़ी खाली हाथ नहीं लौटा'- 'जयपुर महाखेल' में बोले पीएम मोदी