गडकरी के ‘जनता पिटाई करती है’ वाले बयान पर कांग्रेस का तंज, ‘सपने तो मोदी जी ने दिखाए थे’
वहीं बीजेपी सांसद और प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने नितिन गडकरी के बयान पर कहा है, ‘’सुविधाजनक इंटरप्रिटेशन है. हमारे अधिवेशन में गडकरी जी ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया है. इस बयान से उनका इशारा कांग्रेस की तरफ है.
नई दिल्ली: मोदी सरकार में सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के ‘जनता पिटाई करती है’ वाले बयान पर कांग्रेस ने तंज कसा है. कांग्रेस ने कहा है कि नितिन गडकरी जिन सपनों की बात अपने बयान में कर रहे थे, वह सपने जनता को प्रधानमंत्रीन नरेंद्र मोदी ने दिखाए थे. कांग्रेस ने कहा है कि विपक्ष ने ऐसे सपने कभी नहीं दिखाए जैसे बीजेपी ने दिखाए हैं.
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मीम अफज़ल ने कहा, ‘’जनता को दिखाए गए सपनों को पूरा करने में मोदी सरकार विफल रही है.’’ उन्होंने कहा, ‘’नितिन गडकरी पहले भी इस तरह के बयान दे चुके हैं. बीजेपी के नेता पीएम मोदी के खिलाफ हैं. अभी तो यह सिर्फ एक झलक है.’’
नितिन गडकरी ने क्या कहा था?
नितिन गडकरी ने अपने बयान में कहा था, ‘’नेताओं के जरिए दिखाए हुए सपने अगर पूरे नहीं किए जाते तो जनता उन नेताओं की पिटाई भी करती है.’’ उन्होंने कहा, "सपने दिखाने वाले नेता लोगों को अच्छे लगते हैं, पर दिखाए हुए सपने अगर पूरे नहीं किए तो जनता उनकी पिटाई भी करती है. इसलिए सपने वही दिखाओ जो पूरे हो सकें."
हमारी पार्टी एकजुट है- जीवीएल नरसिम्हा
वहीं बीजेपी सांसद और प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने नितिन गडकरी के बयान पर कहा है, ‘’सुविधाजनक इंटरप्रिटेशन है. हमारे अधिवेशन में गडकरी जी ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया है. इस बयान से उनका इशारा कांग्रेस की तरफ है. राहुल गांधी की तरफ है. जो बड़े बड़े बयान देते हैं पर कुछ करने के लिए सक्षम नहीं है. हमारी सरकार ने सारे वादे पूरे किए हैं.’’ नितिन गडकरी के प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनने की अटकलों पर उन्होंने कहा, ‘’हम प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे और मोदीजी दोबारा प्रधानमंत्री बनेंगे. हमारी पार्टी एकजुट है.’’
यह भी पढ़ें-बड़ी जीत: तीसरे वनडे में भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया, 10 साल बाद 3-0 से जीती सीरीज
NCC कैडेट्स के बीच बोले पीएम- हम किसी को छेड़ते नहीं, कोई छेड़े तो छोड़ते नहीं
लोकसभा चुनाव: CM केजरीवाल बोले- मोदी भक्त कभी देश भक्त नहीं हो सकता
लोकसभा चुनाव: शिवसेना के आगे झुकी बीजेपी, तैयार किया 50-50 फॉर्मूला
वीडियो देखें-