Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र की राजनीति में मुंबई से गुवाहाटी तक पोस्टर वार, उद्धव-शिंदे की जंग में कांग्रेस भी कूदी
Poster War: महाराष्ट्र राजनीतिक संकट अब पोस्टर्स में दिख रहा. मुंबई से लेकर गुवाहाटी तक पोस्टर्स को देखा जा सकता है. पोस्टर वार में अब कांग्रेस की एंट्री हो गई है. उसने गुवाहाटी में पोस्टर लगाए हैं.
Shiv Sena Fight: एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की लड़ाई सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) भी पहुंच गई है. जगह-जगह विरोध प्रदर्शन देखने को मिले. महाराष्ट्र (Maharashtra) में राजनीतिक उथल पुथल के बीच पोस्टर की जंग भी चल रही है. मुंबई (Mumbai) से लेकर गुवाहाटी (Guwahati) तक इस जंग के पोस्टर देखे जा रहे हैं. शिवसेना (Shiv Sena) की इस लड़ाई में अब कांग्रेस (Congress) भी कूद गई है. उसने गुवाहाटी में एकनाथ शिंदे के गुट के खिलाफ पोस्टर पाट दिए हैं.
राष्ट्रवादी विद्यार्थी कांग्रेस ने इन पोस्टर्स को गुवाहाटी में पाट दिया है और इसमें बाहुबली फिल्म का एक सीन चिपकाया गया है जिसमें कटप्पा ने बाहुबली को तलवार मारते हुए दिखाया गया है. जिस पर लिखा है कि रेडिसन ब्लू के बिल से नहीं महाराष्ट्र की वीरभूमि में आकर बात होगी. इस पोस्टर में एकनाथ शिंदे की सेना को शिवसेना के गद्दार बताया गया है. ये पोस्टर्स आज ही चिपकाए गए हैं.
महाराष्ट्र में भी दिखे पोस्टर्स
महाराष्ट्र में भी बागी विधायकों के खिलाफ अलग-अलग शहरों में पोस्टर्स देखे गए हैं. तो वहीं ठाणे जो एकनाथ शिंदे का गढ़ है वहां पर जरूर उनके समर्थन में पोस्टर्स और रैलियां देखने को मिली हैं. इसके साथ ही मुंबई और नासिक में एकनाथ शिंदे के साथ साथ बाकी बागी विधायकों का विरोध देखने को मिला है. आज वाशिम में बागी विधायकों का विरोध देखने को मिला है. जगह-जगह पर एकनाथ शिंदे और दूसरे बागी विधायकों के पोस्टर फाड़े गए और उन पर काली स्याही पोत दी गई.
गुवाहाटी के होटल से बाहर निकले शिंदे
गुवाहाटी (Guwahati) के एक होटल में पिछले काफी दिनों से डेरा डाले एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) आज बाहर निकले और उन्होंने बाहर आकर मीडिया से कहा कि, हम अब भी शिवसेना (Shivsena) में हैं. हम शिवसेना को आगे ले जाने का काम कर रहे हैं हैं. उधर बीजेपी (BJP) भी एक्शन में दिखने लगी है और महाराष्ट्र (Maharashtra) की हर खबर पर पैनी नजर बनाए हुए है. इन सब के बीच बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadanvis) दिल्ली (Delhi) पहुंच गए हैं और पार्टी के नेताओं के साथ मुलाकात कर आगे की रणनीति तय करेंगे.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: शिंदे कैंप को 6 कैबिनेट और एक डिप्टी CM... बगावत के बीच महाराष्ट्र में नई सरकार बनाने का फॉर्मूला तय!
ये भी पढ़ें: Maharashtra: सरकार बचाने के लिए क्या उद्धव ने किया था फडणवीस को फोन? जानें क्या है शिवसेना का जवाब