भारत बचाओ रैली: अर्थव्यवस्था-महंगाई पर मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल आज, सोनिया-राहुल होंगे शामिल
रामलीला मैदान में रैली को लेकर कांग्रेस ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. सभा स्थल को कांग्रेस के झंडे और पोस्टरों से पाट दिया गया है. कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ाने के लिए सोनिया गांधी, राहुल गांधी समते कई नेताओं के पोस्टर लगाए गए हैं.
नई दिल्लीः नागरिकता संशोधन कानून, अर्थव्यवस्था की सुस्त रफ्तार, बढ़ती बेरोजगारी और किसानों की समस्या जैसे कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस मोदी सरकार को घेरने की तैयारी में जुट गई है. इसी क्रम में कांग्रेस आज दिल्ली के रामलीला मैदान में 'भारत बचाओ' रैली का आयोजन कर रही है. इस रैली को सफल बनाने के लिए देश भर से कांग्रेस कार्यकर्ता दिल्ली के रामलीला मैदान पहुंच रहे हैं.
रैली को लेकर कांग्रेस ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. सभा स्थल को कांग्रेस के झंडे और पोस्टरों से पाट दिया गया है. इसके अलावा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी समते कई नेताओं के बड़े बड़े पोस्टर और कटआउट लगाए गए हैं.
कौन-कौन होंगे शामिल
कांग्रेस की यह रैली दोपहर करीब 12 बजे से शुरू होगी. इस रैली को सोनिया गांधी के साथ साथ राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत पार्टी के कई बड़े नेता संबोधित करेंगे. पार्टी के नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस वर्किग कमेटी के सभी सदस्य बस में बैठकर करीब 11.15 बजे रामलीला मैदान जाएंगे.
रैली के लिए बनाए गए तीन मंच
पार्टी की ओर से रैली के लिए तीन मंच बनाए गए हैं. मुख्य मंच पर पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मनमोहन सिंह, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल जैसे वरिष्ठ नेता बैठेंगे. वहीं मुख्य मंच के दाहिने और बाएं तरफ सीडब्ल्यूसी के सदस्य, मुख्यमंत्री, पार्टी महासचिव, प्रभारी समेत दूसरे महत्वपूर्ण नेता बैठेंगे.
कार्यक्रम के लिए बने मंच पर किसी भी नेता की तस्वीर नहीं लगाई गई है. हालांकि, रामलीला मैदान में राहुल गांधी का विशाल कटआउट लगाया गया है. इसके अलावा सोनिया, राहुल और प्रियंका का एक साथ छोटा कटआउट अलग से भी लगा है.
कांग्रेस की रैली के लिए रामलीला मैदान तैयार, ध्यान खींच रहा राहुल गांधी का विशाल कटआउट
Rahul के बयान पर हंगामा, अपने सांसदों,मंत्रियों पर लगे आरोपों पर सुस्ती! BJP की 'सलेक्टिव' सोच?