Bharat Dojo Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार (29 अगस्त) को मार्शल आर्ट्स का एक वीडियो को शेयर किया. ये वीडियो इस साल हुई भारत जोड़ो यात्रा के समय का है, जहां वह एक कैंप में बच्चों को मार्शल आर्ट्स सिखाते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा है कि जल्द ही 'भारत डोजो यात्रा' आने वाली है. डोजो का मतलब ट्रेनिंग हॉल या फिर मार्शल आर्ट्स स्कूल से होता है. राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ये वीडियो राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर शेयर किया है. 


दरअसल, राहुल गांधी इस साल जनवरी-मार्च के बीच भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान तकरीबन रोज ही मार्शल आर्ट्स का अभ्यास करते थे. इस दौरान वह बच्चों को भी ट्रेनिंग देते थे. इसके लिए जहां-जहां से यात्रा गुजरती थी, वहां कैंप लगाकर बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती थी. राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर राहुल ने न्याय यात्रा के दौरान के वीडियो को जारी करते हुए ऐलान किया है कि वह आने वाले दिनों में ऐसे और अभ्यास शिविर लगाने वाले हैं. जहां बच्चों को मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग दी जाएगी.


राहुल गांधी ने डोजो यात्रा पर क्या कहा?


वीडियो शेयर करते हुए राहुल ने कहा, "भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान जब हमने हजारों किलोमीटर की यात्रा की तो हमारे कैंप साइट पर हर शाम जिउ-जित्सु की प्रैक्टिस करना हमारा डेली रुटीन था. इसकी शुरुआत फिट रहने के लिए एक तरीके के तौर पर हुई थी, लेकिन ये तेजी से एक कम्युनिटी एक्टिविटी में बदल गई. यात्रा में साथ चलने वाले लोगों और जहां हमारा कैंप लगता था, वहां के युवा मार्शल आर्ट्स छात्रों को ये एक्टिविटी साथ लेकर आई."






राहुल ने कहा, "हमारा मकसद इन युवाओं को जिउ-जित्सु, ऐकिडो और अहिंसक संघर्ष समाधान टेक्निक के मिश्रण से 'जेंटल आर्ट' की सुंदरता से परिचित कराना था. हमारा मकसद युवाओं में हिंसा को सज्जनता में बदलने का मूल्य पैदा करना, उन्हें अधिक दयालु और सुरक्षित समाज बनाने के लिए उपकरण देना है."


उन्होंने आगे कहा, "राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर मैं आप सभी के साथ अपना एक्सपीरियंस शेयर करना चाहता हूं. उम्मीद करता हूं कि आप में से कुछ लोग 'जेंटल आर्ट' की प्रैक्टिस के लिए मोटिवेट होंगे. भारत डोजो यात्रा जल्द आ रही है."


यह भी पढ़ें: DTC बस पर सवार होकर दिल्ली की सैर करने निकले राहुल गांधी, ड्राइवर-कंडक्टर और मार्शल का जाना हाल