(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bharat Jodo Nyay Yatra: 'भारत में पाकिस्तान से ज्यादा बेरोजगारी...', पीएम मोदी की नीतियों पर बरसे राहुल गांधी
Rahul Gandhi in Gwalior: ग्वालियर में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल ने पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार की पॉलिसी पर सवाल उठाए. उन्होंने देश में बढ़ती बेरोजगारी और बढ़ती महंगाई का मुद्दा भी उठाया.
Rahul Gandhi Bharat jodo Nyay Yatra: कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला किया है. ग्वालियर में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान उन्होंने पीएम पर कई सवाल उठाए. राहुल गांधी ने भारत में बढ़ती बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि हिन्दुस्तान में पाकिस्तान से दोगुनी बेरोजगारी है. भारत में बंग्लादेश और भूटान से भी ज्यादा बेरोजगारी है.
राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “हवाई चप्पल वालों को हवाई जहाज की यात्रा का सपना दिखा, नरेंद्र मोदी ‘गरीबों की सवारी’ रेलवे को भी उनसे दूर करते जा रहे हैं. हर साल 10% बढ़ता किराया, डायनमिक फेयर के नाम पर लूट, बढ़ते कैंसलेशन चार्जेज और महंगे प्लेटफॉर्म टिकट के बीच लोगों को एक ऐसी ‘एलीट ट्रेन’ की तस्वीर दिखाकर बहलाया जा रहा है जिस पर गरीब पांव तक नहीं रख सकता.
राहुल गांधी ने आगे कहा, “वरिष्ठ नागरिकों तक से उन्हें मिलने वाली छूट छीन कर पिछले 3 वर्षों में सरकार उनसे ₹3,700 करोड़ की वसूली कर चुकी है. प्रचार के लिए चुनी गई ट्रेन के लिए आम आदमी की ट्रेनों को जहां तहां खड़ा कर दिया जाता है. गरीब और मध्यमवर्गीय यात्री रेलवे की प्राथमिकता से बाहर कर दिए गए हैं."
'हवाई चप्पल' वालों को हवाई जहाज की यात्रा का सपना दिखा, नरेंद्र मोदी ‘गरीबों की सवारी’ रेलवे को भी उनसे दूर करते जा रहे हैं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 3, 2024
हर साल 10% बढ़ता किराया, डायनामिक फेयर के नाम पर लूट, बढ़ते कैंसलेशन चार्जेस और महंगे प्लेटफार्म टिकट के बीच लोगों को एक ऐसी ‘एलीट ट्रेन’ की तस्वीर दिखाकर…
'एसी के डिब्बे बढ़ाने के लिए जनरल डिब्बे किए कम'
राहुल गांधी ने ग्वालियर में कहा कि AC डिब्बों की संख्या बढ़ाने के लिए जनरल डिब्बों की संख्या कम की जा रही है, जिसमें मजदूर और किसान ही नहीं छात्र और नौकरीपेशा भी यात्रा करते हैं. सामान्य डिब्बों के मुकाबले AC डिब्बों का निर्माण भी 3 गुना कर दिया गया है. दरअसल रेल बजट को अलग से पेश करने की परंपरा खत्म करना, इन्हीं ‘कारनामों’ को छिपाने की साजिश थी. सिर्फ अमीरों को ध्यान में रख कर बनाई जा रही रेलवे की नीतियां रेल पर निर्भर भारत की 80% आबादी के साथ धोखा है. मोदी पर भरोसा ‘विश्वासघात की गारंटी’ है.
ये भी पढ़ें