Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि बीजेपी देश में नफरत फैलाने का काम कर रही है और हम लोगों को एकजुट करने का काम कर रहे हैं. दरअसल, राहुल कांग्रेस पार्टी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' लेकर झारखंड पहुंच गए हैं. उन्होंने गोड्डा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर हमला बोला और कहा कि देश में युवाओं, किसानों और कमजोर वर्ग के साथ अन्याय किया जा रहा है. उनकी झारखंड यात्रा का आज (3 फरवरी) दूसरा दिन है. 


राहुल गांधी ने कहा, 'बीजेपी देश में नफरत फैला रही है. इस यात्रा का मकसद इस नफरत को खत्म करना है. हम इसके खिलाफ यहां यात्रा लेकर आए हैं. हम सभी को एकजुट करना चाहते हैं.' राहुल ने कहा, 'बीजेपी एक जाति को दूसरी जाति से लड़ा रही है. एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ा रही है. हम यहां पर सभी को एकजुट करने आए हैं. पूरे देश में गरीबों और कमजोर वर्गों के साथ अन्याय हो रहा है. युवाओं के साथ, किसानों के साथ अन्याय हो रहा है.'






देश में सिर्फ अडानी के साथ हो रहा न्याय: राहुल गांधी


अडानी के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए राहुल ने कहा, 'अगर भारत में अडानी नाम लिया जाता है, तो लोग कुछ सेकेंड के भीतर ही समझ जाते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके कैपिटल हैं.' उन्होंने कहा, 'हम लोग भूमि न्यायाधिकरण विधेयक लाए. प्रधानमंत्री मोदी ने भूमि न्यायाधिकरण विधेयक रद्द कर दिया. सबके खिलाफ अन्याय हो रहा है. देश में अडानी को न्याय मिल रहा है और बाकी लोगों के साथ अन्याय हो रहा है.'


झारखंड सरकार को अस्थिर करने की कोशिश हुई: राहुल 


राहुल गांधी की न्याय यात्रा शुक्रवार को पहली बार झारखंड में दाखिल हुई. इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर झारखंड सरकार को अस्थिर करने की कोशिश करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने भले ही ऐसा करने की कोशिश की, मगर इंडिया गठबंधन इसके खिलाफ खड़ा हुआ और सभी कोशिशों को नाकाम कर दिया. इस मौके पर झारखंड के नए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन भी राहुल के साथ नजर आए. 


कांग्रेस नेता ने कहा कि भले ही बीजेपी के पास धन-बल और पैसा हो, मगर कांग्रेस इन चीजों से डरती नहीं है. हमारी लड़ाई जारी रहने वाली है. उन्होंने आरोप लगाया कि देशभर में बड़े पैमाने पर लोगों के साथ अन्याय किया जा रहा है. बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से लोग परेशान हो चुके हैं. 


यह भी पढ़ें: Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी की यात्रा झारखंड पहुंचने पर निशिकांत दुबे का निशाना, बोले- 'मैंने सभी पुजारियों...'